सतअंजोर,रायपुर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नम्रता गांधी ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर 22 जनवरी, गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी और महात्मा गांधी निर्वाण दिवस पर 30 जनवरी को धमतरी जिले में शुष्क दिवस घोषित किया है। उन्होंने उक्त दिवसों में धमतरी जिले के सभी देशी मदिरा दुकान, विदेशी मदिरा दुकान, कम्पोजिट मदिरा दुकान, प्रिमियम शॉप, एफ.एल. 3 बार, एफ.एल.4 क एवं भण्डारण भाण्डागार को बंद रखने के लिये शुष्क दिवस घोषित किया है।
प्रधानमंत्री जनमन योजना
प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के लोगों को शासन की सभी योजनाओं का लाभ दिलाया जाना है। इसके मद्देनजर कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा हाट-बाजार की गाड़ियों का एम.एम.यू कर लिया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.के.मण्डल ने बताया कि स्वास्थ्य अमला द्वारा जिले के 16 ऐसे स्वास्थ्य केन्द्र, जिनकी दूरी कमार जनजाति बसाहटो से 7 किलोमीटर की दूरी पर है, वहां चलित वाहनों के जरिये स्वास्थ्य जांच और उपचार किया जा रहा है। इसके तहत स्वास्थ्य परीक्षण उपकरण, उपचार व्यवस्था सहित इन बसाहटों में स्वास्थ्य सुविधायें निःशुल्क दी जायेगी। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 69 कमार जनजातियों का बीपी, सिकलसेल, शुगर, एनिमिया, टीबी इत्यादि स्वास्थ्य जांच किया गया है। इनमें 19 पुरूष एवं 50 महिलायें हैं।
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में स्थित पुलिस कैंप में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के एक जवान ने अपने ही साथियों पर अंधाधुन फायरिंग कर दी।
छत्तीसगढ़ के स्कूलों और बीएड-डीएड कॉलेजों में इस सत्र (2024-25) में कुल 64 दिनों की छुट्टी रहेंगी। शिक्षा विभाग ने छुट्टियों की घोषणा कर दी है।
बलौदाबाजार जिले में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के दिल दहला देने वाले मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने वारदात में शामिल एक न...
छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती की तैयारी करने वालों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में सूबेदार-उप निरीक्षक कैडर में भर्ती की मंजूरी मिल गई है।
अम्बुजा सीमेंट छत्तीसगढ़ चीफ मैन्युफैक्चकरिंग अफसर रामभव गटटू कलेक्टर को घूस देने के आरोप में गिरफ्तार हुआ है।
सीएम साय ने चेतावनी देते हुए कहा कि, आपके अधिकारियों से भाषा का संयम चुका तो कार्यवाही करें, आपसे ऐसी गलती हुई तो मैं कार्यवाही करूंगा।