नई दिल्ली। देशभर में 649 नवोदय विद्यालय हैं। पिछले साल 20 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने नवोदय विद्यालय क्लास 6 में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा दी थी। इनमें से मात्र 50 हजार बच्चों को नवोदय विद्यालय क्लास 6 में एडमिशन मिल पाया था।
छठी कक्षा के लिए होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड नवोदय विद्यालय समिति की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर अपलोड किए जा चुके हैं। स्टूडेंट्स व उनके अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि 4 नवंबर 2023 को होने वाली इस परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करके रख लें।
दो चरणों में होगी परीक्षा
नवोदय विद्यालय समिति कक्षा 6 में एडमिशन के लिए होने वाली परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। फेज 1 परीक्षा 04 नवंबर 2024 को होगी। उसके बाद फेज 2 परीक्षा यानी दूसरा चरण 20 जनवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा। जेएनवी क्लास 6 एडमिशन की फेज 2 परीक्षा के एडमिट कार्ड जनवरी 2024 में ही जारी किए जाएंगे।
NVS Admit Card कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
नवोदय विद्यालय समिति कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड (NVS Class 6 Admit Card Download) निम्न स्टेप्स से डाउनलोड किए जा सकते हैं
1- नवोदय विद्यालय कक्षा 6 फेज 1 परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं. इन्हें डाउनलोड करने के लिए लिंक भी एक्टिव किया जा चुका है।
2- रजिस्ट्रेशन कर चुके स्टूडेंट्स के अभिभावकों को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसी जरूरी डिटेल भरकर सबमिट करना होगा।
3- जेएनवीएसटडी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उस पर दर्ज पर्सनल डिटेल्स (जैसे छात्र/छात्रा का नाम, माता/पिता का नाम, जन्मतिथि, फोटो, आदि) को अच्छी तरह से चेक कर लें।
4- अगर पर्सनल डिटेल्स में किसी भी तरह की गलती हो तो नवोदय विद्यालय समिति के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।
जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती का इंतज़ार कर रहे शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने
रोजगार की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है
अगर आप भारतीय रेल में नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है.
NTPC Recruitment 2023: नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए वैकेंसी आई है.