जहरीली शराब पीने से 30 की मौत, सीएम बोले- जो पिएगा वो मरेगा

डेस्क। सीएम ने गुरुवार को कहा, 'सबसे पहले 2016 में जहरीली शराब की बात हुई थी। उसके बाद हम लोगों ने जहरीली शराब पर कितना ऐक्शन कराया। लोगों को जहरीली शराब से सचेत रहना चाहिए। यहां तो शराबबंदी है। कुछ गड़बड़ तो बेचेगा ही। तो लोगों की मौत हो जाती है। लोगों को याद रखना चाहिए कि शराब नहीं पीना चाहिए। शराब बड़ी बुरी चीज है। लेकिन फिर भी कोई पी लेता है।'

सीएम ने आगे कहा, 'ज्यादातर लोगों ने इसके पक्ष में सहमति दी है। लेकिन कुछ आदमी को क्या कीजिएगा। कुछ तो ऐसी गलती करता ही है। पिछली बार वाली बात भी याद है ना, जहरीली शराब से मर गया तो कुछ लोगों ने कहा कि उनका मुआवजा मिलना चाहिए। तो मैंने कहा जो शराब पियेगा वह तो मरेगा ही। इसके बारे में तो दुख प्रगट करना चाहिए और उन जगहों पर जाकर समझाना चाहिए।

बता दें कि बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से करीब 31 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चौंकाने वाला बयान दिया है। 

सीएम नीतीश ने कहा कि आप देख रहे हैं ना हम कितना बड़ा अभियान चलाए। समाज सुधार अभियान, उसको निरंतर जारी करवाते हैं। साहब लोगों को बताइए, समझाइए, जागरूक कीजिए। कुछ तो गड़बड़ करता ही है। आज भी कितने लोग पकड़े जाते हैं। नीतीश ने कहा, 'मैंने अधिकारियों को एक बात कहा है, देखो गरीब गुरबा को मत पकड़ो, अगर कोई धंधा करता है तो पैसा देकर लोग खरीद रहे हैं। असली जो धंधा कर रहा है, शराब बना रहा है उसको पकड़ो। बाकी लोगों को तो हम कह रहे हैं कि गरीब-गुरबा तबका के लोगों को इस काम में नहीं लगना चाहिए। गरीब गुरबा को हम लोग एक लाख रुपये देने के लिए तैयार हैं ताकि वह अपना काम शुरू कर सकें। जरूरत होगा तो हम और देंगे। लेकिन कभी किसी को इस धंधा में नहीं लगना चाहिए। बहुत ही बुरी चीज है। बोलिए हमने किसके कहने पर किया। बिहार की महिलाओं के कहने पर शराबबंदी लागू किया।

महिलाएं कितनी सक्रिय रहती हैं, पुरुष भी कितने सक्रिय रहते हैं। हमने तो पहले इसे पटना में करने का फैसला किया था, लेकिन कितनी संख्या में महिलाओं का प्रदर्शन हुआ, जिसके बाद 5 दिन के भीतर इसको पूरे राज्य में लागू किया। कुछ बोलने से पहले जरा सोच लीजिए।'

सीएम ने कहा कि बार-बार समीक्षा देख लीजिए, कितने लोगों पर ऐक्शन लिया गया। जो र्कारवाई हो रही है उसमें मैं हमेशा कहता हूं कि देखो भाई ऐसे ही किसी पर ऐक्शन मत लो, जो असली गड़बड़ी कर रहा है उसको अरेस्ट करो। पूरे तौर पर सबको कहते हैं कि सारे लोग देखें इसको। पता चला है कि 31 लोग शराब पीकर मर गए, बताइए कितना गंदा चीज है। ये जो शराब चलाया है उसको पता करके उसके खिलाफ पूरा का पूरा ऐक्शन होना चाहिए। ऐक्शन की पूरी तैयारी है। लेकिन लोगों को एक-एक जगह जाकर समझाना है अगर आप ये सब पीते हो तो देखो क्या हालत हो गया।

Related News
thumb

मदरसे तोड़ने पर भड़की हिंसा, 4 लोगों की मौत, 100 से अधिक पुलिस जवान...

उत्तराखंड नैनीताल जिले के हल्द्वानी में अवैध मस्जिद और मदरसे को तोड़ा गया, जिसको लेकर शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस कार्रवाई के दौरान हिंसा भड़...


thumb

तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

तेलंगाना में सभी 119 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शुरू हो गया है


thumb

Tunnel Rescue Successful: 422 घंटे बाद टनल से सुरक्षित निकाले गए 41...

उत्तराखंड की सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में 12 नवंबर से फंसे 41 मजदूरों को 17 वें दिन सुरक्षित निकाल लिया गया है


thumb

Uttarkashi Tunnel Rescue : सकुशल सुरंग से बाहर निकले 41 मजदूर, सीएम...

उत्तरकाशी के सिलक्यारा स्थित टनल में बीते 17 दिनों से फंसे 41 मजदूरों


thumb

400 घंटे के ऑपरेशन के बाद टनल से बाहर आये श्रमिक, 17 दिन बाद पूरा ह...

उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया।


thumb

एक मजदूर को निकालने में लगेंगे 3 से 5 मिनट, टनल हादसे पर एनडीएमए की...

उत्तराखंड। उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों को किसी भी वक्त बाहर निकाला जा सकता है