पटना। बिहार के सहरसा जिले से पुलिस महकमे को शर्मसार कर देने का मामला सामने आया है। यहां नौहट्टा थाना क्षेत्र के डरहार ओपी के थानेदार शशिभूषण सिन्हा ने फरियाद लेकर आयी महिला को कमरे पर बुलाकर मालिश करवाई। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियों के वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक ने थानेदार को निलंबित कर दिया है।
वायरल हुए वीडियो में सहरसा के डरहार ओपी के थानेदार शशिभूषण सिन्हा नजर आ रहे हैं। जो थाने में ही आवास पर एक महिला से तेल मालिस करवाते दिखाई दे रहे हैं। थानेदार खुद नंगे बदन हैं उनके शरीर पर एक गमछा तक नहीं है और उनके पास ही एक कुर्सी पर एक दूसरी महिला भी बैठी दिख रही है। तेल मालिस कर रही महिला अपने बेटे को जेल से छुड़ाने की फरियाद लेकर आई थी। उसके बेटे को पकड़कर पुलिस ने जेल भेज दिया था। जिसे छुड़ाने के लिए महिला थाने पहुंची थी।
थानेदार ने बेटे को जेल से निकलवाने का आश्वासन महिला को दिया और उसे तेल मालिश करने की बात कही। थानाध्यक्ष के कहने पर महिला बेटे के लिए तेल मालिश करने लगी। वर्दी के धौंस के आगे महिला बेवस थी। उसे बस यह नजर आ रहा था कि किसी तरह उसका बेटा जेल से बाहर निकल जाए। इसलिए थानेदार जो कहता गया वह चुपचाप सुनती रही।
इस दौरान महिला को तसल्ली देने के लिए थानाध्यक्ष ने एक वकील को फोन लगाकर कहा कि दस हजार रुपया हम दे रहे हैं। इसके बेटे का बेल करवा दीजिए। थानाध्यक्ष शशिभूषण सिन्हा वकील से यह कहता नजर आ रहा है कि वकील साहब महिला बहुत गरीब है बेचारी.. कितने पैसा भेज दे। नकल लिफाफा में भेज देंगे। दो औरत आधारकार्ड लेकर जाएगी कब भेज दें। सोमवार को पूरा पता और मोबाइल नंबर देकर भेज देते हैं। पप्पू बाबू निवेदन है देख लीजिए इसमें 10 हजार मेरा ही खर्चा हो गया है।
वीडियो वायरल होने के बाद सहरसा के पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने थानेदार को सस्पेंड कर दिया है।
डॉ. मोहन यादव कैबिनेट ने 24 जनवरी शुक्रवार को 17 धार्मिक स्थलों में शराब बंदी करने का निर्णय लिया है।
उत्तराखंड नैनीताल जिले के हल्द्वानी में अवैध मस्जिद और मदरसे को तोड़ा गया, जिसको लेकर शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस कार्रवाई के दौरान हिंसा भड़...
तेलंगाना में सभी 119 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शुरू हो गया है
उत्तराखंड की सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में 12 नवंबर से फंसे 41 मजदूरों को 17 वें दिन सुरक्षित निकाल लिया गया है
उत्तरकाशी के सिलक्यारा स्थित टनल में बीते 17 दिनों से फंसे 41 मजदूरों
उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया।