मुम्बई। महाराष्ट्र में राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा को लेकर जारी उठापटक के बीच राज्य सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे ने 10 जून 2022 को अयोध्या पहुंचकर रामलला का दर्शन करने का ऐलान किया है।
शिवसेना विधायक और महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने मंगलवार 10 मई 2022 को कहा कि वह महाराष्ट्र में राम राज्य लाने के लिए भगवान से आशीर्वाद मांगने के उद्देश्य से 10 जून 2022 को अयोध्या जायेंगे।
उन्होंने कहा कि सबसे अच्छी बात है कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण से जुड़ा संघर्ष उच्चतम न्यायालय के 2019 के आदेश से समाप्त हो गया। शिवसेना नेता ने कहा, हम महाराष्ट्र में जो काम कर रहे है और देश में जो काम करने की हमारी मंशा है, उनके लिए आशीर्वाद मांगने हेतु हम अयोध्या जा रहे हैं। हम महाराष्ट्र में भी रामराज्य लाने के लिए भगवान राम का दर्शन करने जा रहे हैं।
नांदेड़ में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि शिवसेना के कार्यकर्ता राजनीति की खातिर अयोध्या नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा, अयोध्या हमारी ताकत एवं समर्पण का स्रोत है। हम आशीर्वाद मांगने जा रहे हैं। महा विकास अघाड़ी के तौर पर हम समाज के हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ रहे है। महाराष्ट्र देश की वित्तीय शक्ति है। यदि महाराष्ट्र को आगे ले जाया जाता है तो देश भी आगे बढ़ेगा।
भाजपा पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने कहा कि शिवसेना को हिंदुत्व या हिंदू धर्म के बारे में नहीं पढ़ाया जाए।
उत्तराखंड नैनीताल जिले के हल्द्वानी में अवैध मस्जिद और मदरसे को तोड़ा गया, जिसको लेकर शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस कार्रवाई के दौरान हिंसा भड़...
तेलंगाना में सभी 119 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शुरू हो गया है
उत्तराखंड की सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में 12 नवंबर से फंसे 41 मजदूरों को 17 वें दिन सुरक्षित निकाल लिया गया है
उत्तरकाशी के सिलक्यारा स्थित टनल में बीते 17 दिनों से फंसे 41 मजदूरों
उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया।
उत्तराखंड। उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों को किसी भी वक्त बाहर निकाला जा सकता है