मुंबई। सलमान खान के भाई और बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान (Arbaaz Khan Marriage) ने दूसरी शादी कर ली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,अभिनेता (Arbaaz Khan Marriage) की शादी के जश्न में फिल्म जगत के तमाम बड़े सितारे उनकी बहन अर्पिता खान के घर में एकत्रित हुए। अरबाज की होने वाली पत्नी शौरा खान कुछ देर पहले वेडिंग वेन्यू पहुंची थीं। उन्हें पारंपरिक परिधान में देखा गया।
वहीं अरबाज खान और रवीना टंडन के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। अभिनेत्री रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम पर अरबाज खान (Arbaaz Khan Marriage) और शौरा के साथ डांस करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने वीडियो के साथ दिए कैप्शन में लिखा है, ‘मुबारक मुबारक मुबारक! मेरे प्यारों. आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं। अभी तो पार्टी शुरू हुई है। मिसेज और मिस्टर शौरा अरबाज खान।’
बता दें कि अरबाज और शौरा अपनी लेटेस्ट फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर मिले थे। शौरा के इंस्टाग्राम प्रोफाइल के अनुसार, वे बॉलीवुड की मेकअप आर्टिस्ट हैं। वे रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी के करीब हैं।
अरबाज खान ने शौरा से शादी करने से पहले मलाइका करोड़ा से शादी की थी। दोनों ने 2016 में अलग होने का ऐलान किया था। उनका आधिकारिक तौर पर 11 मई 2019 को तलाक हुआ था। अरबाज और मलाइका करीब 19 साल शादी के बंधन में रहे थे।
90 के दशक में जवां दिलों की धड़कन में राज करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी अब अभिनय की दुनिया छोड़ किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर बन चुकी ह...
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और वीर पहारिया की फिल्म स्काई फोर्स को काफी पसंद किया जा रहा है। पर खिलाड़ी कुमार के चाहने वालों के लिए एक बुरी खबर आ...
Mehmood Junior passes away: बॉलीवुड के मशहूर चाइल्ड आर्टिस्ट रहे जूनियर महमूद
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म 'एनिमल' बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है।
शाहरुख को बर्थडे विश करने के लिए फैन्स ने घर के बाहर आतिशबाजी की और सुपरस्टार के लिए लंबी उम्र की दुआएं की।