प्रतापगढ़ जिले में नवागत ADM त्रिभुवन विश्वकर्मा ने कार्यभार संभाला, मुकेश चन्द्र को भावभीनी विदाई दी गयी

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में नवागत एडीएम त्रिभुवन विश्वकर्मा ने कार्यभार संभाल लिया है। नवागत एडीएम त्रिभुवन विश्वकर्मा की मौजूदगी में स्थानांतरिक एडीएम मुकेश चन्द्र को भावभीनी विदाई दी गयी।

अपर जिलाधिकारी (वि/रा) मुकेश चन्द्र का शासन द्वारा संयुक्त निदेशक चीनी सहकारी संघ लिमिटेड उप्र लखनऊ के पद पर स्थानान्तरण होने के फलस्वरूप उन्हें कलेक्ट्रेट के सभागार में उपजिलाधिकारियों, जिला स्तरीय अधिकारियों तथा कलेक्ट्रेट कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गयी। 

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर सौम्य मिश्र, उपजिलाधिकारी रानीगंज संगम लाल, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी प्रथम डीपी सिंह, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी प्रथम आरएन यादव, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपर जिलाधिकारी (वि/रा) के कार्यकाल की सराहना की। 

इस दौरान शासन द्वारा नामित नये अपर जिलाधिकारी (वि/रा) त्रिभुवन विश्वकर्मा ने भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्बोधित किया। विदाई समारोह में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) मुकेश चन्द्र ने कहा कि जनपद प्रतापगढ़ की अल्पकार्य अवधि हमारे लिये यादगार रहेगी।

इस अवधि में विधानसभा सामान्य निर्वाचन, एमएलसी का निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराया गया। न्यायिक कार्यो में अधिवक्ता बन्धुओं से बराबर सहयोग प्राप्त हुआ। उन्होने कहा कि हमें नया कार्य करने से घबराना नही चाहिये और हर समस्या का समाधान है। हमें मिल जुलकर उन समस्याओं का समाधान खोजना चाहिये। 

उन्होने अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि जनपद प्रतापगढ़ के कार्यकाल को वह सदैव याद रखेगें और जहां भी रहेगे जिस पद पर रहेगें यहां के लोगों का स्नेह नही भूलेगे। 

कार्यक्रम का संचालन एलबीसी बाबू पंकज श्रीवास्तव द्वारा किया गया। विदाई समारोह में विवेक पाण्डेय द्वारा बहुत याद आओगे बिछड़ जाने के बाद मनमोहक विदाई गीत की प्रस्तुति की गयी। इस अवसर पर डीजीसी रेवेन्यु राघवेन्द्र सिंह, कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ की ओर से लाल साहब, सह संयोजक कर्मचारी संघ वशिष्ट सिंह, कुलभूषण मिश्रा नायब नाजिर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बेल्हा मुदित सिंह, कलेक्ट्रेट कर्मचारी राजेश कुमार शर्मा, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत व अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे। 

Related News
thumb

दर्दनाक सड़क हादसा, कार-ट्रक में भिड़ंत, एक ही परिवार के 8 लोगों की...

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार सुबह (4 अक्टूबर) दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई।


thumb

गर्मी और लू से हाहाकार, राज्य में 74 लोगों की मौत, 400 घायल

यूपी के बलिया जिले में तेज धूप और लू से जनजीवन बेहाल है। दिन में आसमान से अंगारे बरस रहे हैं। रात में भी राहत नहीं मिल रही है। कई इलाकों में तापमान...


thumb

पूर्वोत्तर चुनाव रिजल्ट , त्रिपुरा में फिर एक बार भाजपा सरकार, नगाल...

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, नगालैंड और मेघायल के नतीजे आने लगे हैं। त्रिपुरा में बीजेपी की वापसी


thumb

बड़ा रेल हादसा : दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर, लोको पायलट घायल...

उत्तर-प्रदेश में गुरुवार की सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया है। जंक्शन के पास दो मालगाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें मालगाड़ी के लोको पायल...


thumb

कोर्ट का बड़ा फैसला, श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी मस्जिद मामले में चलेगा...

कोर्ट ने श्रृंगार गौरी में पूजा के अधिकार की मांग को लेकर दायर याचिका को सुनवाई के योग्य माना है।


thumb

बनारस रेलवे स्टेशन के वाशिंग यार्ड में सेंटरिंग के दौरान ट्रेन की च...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शनिवार 2 जुलाई 2022 की सुबह हादसा हो गया। बनारस स्टेशन के रेलकर्मी अनिल कुमार पांडेय की ट्...