पांचवी प्रयास में प्रयागराज की राज्य कर अधिकारी अंशुल सिंह ने हासिल की UPSC में सफलता

प्रयागराज (ASR24NEWS)। वाणिज्य कर विभाग में राज्य कर अधिकारी अंशुल सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा 2021 में 435वां रैंक हासिल कर प्रयागराज का नाम रौशन किया है। अंशुल ने यह सफलता अपने पांचवें प्रयास में हासिल की है। अंशुल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बिशप जॉनसन स्कूल से पूरी की और उसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद सिविल सेवा की तैयारी शुरू की। भूगोल में मास्टर्स करने के बाद उन्हें नेट में भी सफलता मिली। जॉर्ज टाउन निवासी अंशुल सिंह ने बताया कि तैयारी के लिए उसने दिल्ली में कोचिंग की थी लेकिन एक साल से प्रयागराज में रहकर ऑनलाइन कोचिंग कर रही थी। इससे बहुत मदद मिली। 2021 में राज्य कर अधिकारी के रूप में चयनित हुई और वर्तमान में प्रयागराज में उच्च न्यायालय के कार्यों में तैनात हैं। 

अंशुल बताती हैं कि तीसरे प्रयास में वह 2019 में साक्षात्कार में पहुंचीं और पांचवें प्रयास में यह सफलता हासिल की। अंशुल के पिता कपिल देव सिंह आगरा के आरटीओ हैं। बड़ी बहन डॉक्टर है और छोटा भाई ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद दिल्ली में रहकर सिविल की तैयारी कर रहा है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पिता कपिल देव सिंह और उनके पूरे परिवार को दिया। 

अंशुल सिंह प्रयागराज के जॉजज़् टाउन मोहल्ले के रहने वाले हैं. उनके पिता कपिल देव सिंह आगरा संभाग में आरटीओ के पद पर तैनात हैं। मां सरोज सिंह हाउस वाइफ हैं। बड़ी बहन भूमिका सिंह एमडी रेडियोलॉजी हैं।

अंशुल सिंह ने भूगोल में एमए किया है। इसी विषय से उन्होंने एमए फाइनल ईयर 2017 में पहली बार संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा दी थी। अंशुल सिंह ने बताया कि एमए करते हुए उन्होंने 2017 में पहली बार संघ लोक सेवा आयोग की आईएएस परीक्षा दी थी। पहली बार में ठीक से तैयारी नहीं होने के कारण प्री भी नहीं निकाल सकी।  इसके बाद 2018 की परीक्षा में भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी। 

उन्होंने बताया कि मेरे दिमाग में नेगेटिव ख्याल आते रहते थे, लेकिन खुद पर पूरा भरोसा और लगातार मेहनत करने के कारण 2019 की यूपीएससी परीक्षा में इंटरव्यू तक पहुंची। भूगोल के पेपर में अच्छा नहीं कर पाने के कारण फाइनल चयन में 15 अंकों से पिछड़ गयी। सफलता के इतने करीब पहुंचने के बाद जब सिलेक्शन नहीं हुआ तो मैं थोड़ा निराश हुई। 2020 की परीक्षा फिर से पूरी तैयारी के साथ दी लेकिन फिर से प्रारंभिक परीक्षा में निराशा मिली। 

अंशुल को लगा कि प्रारंभिक परीक्षा पास करना सबसे बड़ी बाधा है। 2021 की यूपीएससी परीक्षा में पूरा जोर लगाया और फाइनल रिजल्ट में जगह बना ही लिया। इसी बीच अंशुल सिंह ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में भी किस्मत आजमाई। 2018 बैच की पीसीएस परीक्षा में उनका चयन वाणिज्य कर अधिकारी के पद पर हुआ। वर्तमान में वे वाणिज्य कर अधिकारी, उच्च न्यायालय प्रयागराज में पदस्थापित हैं। उन्होंने जुलाई 2021 में इस पद पर ज्वाइन किया था। काम करते हुए उन्होंने आईएएस की तैयारी की और 435वीं रैंक हासिल करने में सफल रहीं। अंशुल ने बताया कि हम काम के साथ-साथ अपनी पढ़ाई पर भी पूरा फोकस रखते थे।

सोशल मीडिया से रखी दूरी

अंशुल ने बताया कि नौकरी के अलावा हमें जब भी समय मिलता था, हम सिर्फ  और सिर्फ  पढ़ाई करते थे। सोशल मीडिया और फोन से उतना ही संपर्क बनाए रखा जितना जरूरी था। हमने पढ़ाई के घंटों पर ध्यान नहीं दिया और जब भी समय मिला पढ़ाई की। मेरी मां और मेरे पिता का भी समय-समय पर मार्गदर्शन मिलता रहा। चूंकि मेरे पिता स्वयं एक प्रशासनिक अधिकारी हैं, इसलिए उन्हें उनका पूरा समर्थन और मार्गदर्शन मिला।

यू ट्यूब और साइटों ने तैयारी में मदद की

करंट अफेयर्स के प्रश्नों और तैयारी में विविधता लाने के लिए हमने यू ट्यूब पर कई व्याख्यानों की मदद ली है। इसके अलावा कई वेबसाइट्स ने भी इसमें हमारी मदद की। इतना लंबा कोर्स सिर्फ  किताबों की मदद से पूरा नहीं किया जा सकता। अंशुल सिंह ने बताया कि हमने लगातार 6 से 8 घंटे पढ़ाई करने का टारगेट रखा था। हमने अभी न तो रविवार देखा और न ही सोमवार। रोज पढ़ाई की, मन में दवाब नहीं लिया, बस पढ़ाई करती रही। 

Also Readहंडिया के विवेक तिवारी ने यूपीएससी में हासिल की 164वीं रैंक

Related News
thumb

दर्दनाक सड़क हादसा, कार-ट्रक में भिड़ंत, एक ही परिवार के 8 लोगों की...

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार सुबह (4 अक्टूबर) दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई।


thumb

गर्मी और लू से हाहाकार, राज्य में 74 लोगों की मौत, 400 घायल

यूपी के बलिया जिले में तेज धूप और लू से जनजीवन बेहाल है। दिन में आसमान से अंगारे बरस रहे हैं। रात में भी राहत नहीं मिल रही है। कई इलाकों में तापमान...


thumb

पूर्वोत्तर चुनाव रिजल्ट , त्रिपुरा में फिर एक बार भाजपा सरकार, नगाल...

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, नगालैंड और मेघायल के नतीजे आने लगे हैं। त्रिपुरा में बीजेपी की वापसी


thumb

बड़ा रेल हादसा : दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर, लोको पायलट घायल...

उत्तर-प्रदेश में गुरुवार की सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया है। जंक्शन के पास दो मालगाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें मालगाड़ी के लोको पायल...


thumb

कोर्ट का बड़ा फैसला, श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी मस्जिद मामले में चलेगा...

कोर्ट ने श्रृंगार गौरी में पूजा के अधिकार की मांग को लेकर दायर याचिका को सुनवाई के योग्य माना है।


thumb

बनारस रेलवे स्टेशन के वाशिंग यार्ड में सेंटरिंग के दौरान ट्रेन की च...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शनिवार 2 जुलाई 2022 की सुबह हादसा हो गया। बनारस स्टेशन के रेलकर्मी अनिल कुमार पांडेय की ट्...