अमेठी में बाइक सवार बदमाशों ने सेना के जवान से लूट लिए 2.20 लाख रुपये

अमेठी। यूपी के अमेठी में गुरुवार 28 अप्रैल 2022 को सेना के जवान से बदमाशों ने 2 लाख 20 हजार रुपये लूट लिये। सरेराह हुई सेना के जवान से लूट की घटना को लेकर इलाके में भय का माहौल है। सेना का जवान बेटी की शादी की तैयारी के लिए बैंक से रुपये निकालकर ले जा रहा था। रास्तें बदमाशों ने उसे लूट लिया। 9 मई 2022 को जवान की बेटी की बारात आएगी। 

घटना सुल्तानपुर लखनऊ राजमार्ग पर पूरेगोशाईं मोड़ के पास की है। यहां बाइक सवार सशस्त्र बदमाशों ने सेना के जवान से दो लाख 20 हजार नकदी लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद वे फरार हो गए। जवान बैंक से रुपये निकालने के बाद साइकिल से घर जा रहा था। 

जानें क्या है पूरा मामला 

शिवरतन गंज थाने के पूरे जयलाल दूबे चिलौली निवासी आदित्य कुमार मिश्र सेना के जवान हैं। आदित्य कुमार मिश्र ने दिन में करीब एक बजे भारतीय स्टेट बैंक की इन्हौना शाखा से दो लाख 20 हजार रुपये निकाले। इसके बाद वह नकदी पैंट और शर्ट की जेब में रखकर साइकिल से घर के लिए चल दिए। जैसे ही वे पूरेगोसाई मोड़ के पास पहुंचे, वैसे बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। उनके सड़क पर गिरते ही बदमाश असलहे निकाल लिए। उसे वे हवा में लहराने लगे। फिर असलहा सटाकर नकदी छीन लिए। उसके बाद फरार हो गए।

सैनिक ने तत्काल लूट की सूचना पुलिस को दी। जानकारी होते ही घर के लोग भी मौके पर पहुंच गए। एसओ शेषनाथ सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दजज़्कर जल्द ही लूटकांड का खुलासा किया जाएगा। अपर पुलिस अधीक्षक ने इन्हौना एसबीआइ बैंक का जायजा लिया। एसओजी टीम भी आराधियों को पकडऩे के लिए सक्रिय हो गई है। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने कहा कि लूटकांड का राजफाश करने का निर्देश मातहतों को दिया है।

नौ मई को बेटी की शादी 
आदित्य कोलकाता में सिपाही के पद सेना में कार्यरत हैं। उनके बेटी की शादी नौ मई 2022 को होनी है। गांव से ही सारा कार्यक्रम होना है। लूट की घटना से मानो परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा। कोलकाता से वह छुट्टी लेकर 18 अप्रैल को आए थे। लखनऊ में परिवार के साथ थे। गुरुवार को वह सुबह नौ बजे परिवार के साथ गांव आए थे और इसी दिन लूट की घटना घट गयी।

Related News
thumb

दर्दनाक सड़क हादसा, कार-ट्रक में भिड़ंत, एक ही परिवार के 8 लोगों की...

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार सुबह (4 अक्टूबर) दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई।


thumb

गर्मी और लू से हाहाकार, राज्य में 74 लोगों की मौत, 400 घायल

यूपी के बलिया जिले में तेज धूप और लू से जनजीवन बेहाल है। दिन में आसमान से अंगारे बरस रहे हैं। रात में भी राहत नहीं मिल रही है। कई इलाकों में तापमान...


thumb

पूर्वोत्तर चुनाव रिजल्ट , त्रिपुरा में फिर एक बार भाजपा सरकार, नगाल...

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, नगालैंड और मेघायल के नतीजे आने लगे हैं। त्रिपुरा में बीजेपी की वापसी


thumb

बड़ा रेल हादसा : दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर, लोको पायलट घायल...

उत्तर-प्रदेश में गुरुवार की सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया है। जंक्शन के पास दो मालगाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें मालगाड़ी के लोको पायल...


thumb

कोर्ट का बड़ा फैसला, श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी मस्जिद मामले में चलेगा...

कोर्ट ने श्रृंगार गौरी में पूजा के अधिकार की मांग को लेकर दायर याचिका को सुनवाई के योग्य माना है।


thumb

बनारस रेलवे स्टेशन के वाशिंग यार्ड में सेंटरिंग के दौरान ट्रेन की च...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शनिवार 2 जुलाई 2022 की सुबह हादसा हो गया। बनारस स्टेशन के रेलकर्मी अनिल कुमार पांडेय की ट्...