बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने माफी मांगी, मुंबई में हुई शिकायत

भोपाल। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि मेरे किसी शब्द से किसी के हृदय को ठेस पहुंची है तो उसका हमें दिल की गहराइयों से दुख है और खेद है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने साईं बाबा को भगवान मानने से इनकार करते हुए कहा था कि गीदड़ की खाल पहनकर कोई शेर नहीं बन सकता। इस बयान के बाद मुंबई में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ शिकायत की गई है।

अपने इसी बयान पर खेद जताने हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि मेरा हमेशा संतों के प्रति महापुरुषों के प्रति सम्मान है और रहेगा। मैंने कोई एक कहावत बोली थी जो हम अपने संदर्भ में बोल रहे थे कि अगर हम छतरी पीछे लगाकर कहें कि हम शंकराचार्य हैं तो ये कैसे हो सकता है। हमारे शंकराचार्य ने जो कहा वो हमने दोहराया कि साईं बाबा संत-फकीर हो सकते हैं और उन में लोगों की निजी आस्था है। अगर कोई व्यक्ति किसी संत गुरु को निजी आस्था से भगवान मानता है तो वह उसकी निजी आस्था है। हमारा इसमें कोई विरोध नहीं है। हमारे किसी शब्द से किसी के हृदय को ठेस पहुंची है तो उसका हमें दिल की गहराइयों से दुख है और खेद है।

संत भगवान नहीं

धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि कोई भी संत चाहे गोस्वामी तुलसीदास जी हो या सूरदास जी हो… ये संत हैं, महापुरुष हैं, युग पुरुष हैं, कल्प पुरुष हैं, लेकिन भगवान नहीं… हम किसी की भवना को ठेस नहीं पहुंचा सकते, लेकिन कह सकते हैं कि साईं बाबा संत हो सकते हैं, फकीर हो सकते हैं.. भगवान नहीं हो सकते। आगे उन्होंने कहा कि लोग इसको कंट्रोवर्सी में ले लेंगे, लेकिन बोलना भी बहुत जरुरी है कि गीदड़ की खाल पहनकर कोई शेर नहीं बन सकता। उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर मैं चक्र लगाकर कहूं कि मैं शंकराचार्य हूं. क्या मैं बन जाऊंगा.. नहीं.. नहीं बन सकते.. भगवान भगवान हैं, संत संत हैं।


मुंबई में शिकायत

इस बयान के बाद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ मुंबई में शिकायत की गई है। शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे की पार्टी युवा सेना के लोगों ने मुंबई में बांद्रा पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी है। साथ ही बागेश्वर बाबा पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

Related News
thumb

मदरसे तोड़ने पर भड़की हिंसा, 4 लोगों की मौत, 100 से अधिक पुलिस जवान...

उत्तराखंड नैनीताल जिले के हल्द्वानी में अवैध मस्जिद और मदरसे को तोड़ा गया, जिसको लेकर शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस कार्रवाई के दौरान हिंसा भड़...


thumb

तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

तेलंगाना में सभी 119 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शुरू हो गया है


thumb

Tunnel Rescue Successful: 422 घंटे बाद टनल से सुरक्षित निकाले गए 41...

उत्तराखंड की सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में 12 नवंबर से फंसे 41 मजदूरों को 17 वें दिन सुरक्षित निकाल लिया गया है


thumb

Uttarkashi Tunnel Rescue : सकुशल सुरंग से बाहर निकले 41 मजदूर, सीएम...

उत्तरकाशी के सिलक्यारा स्थित टनल में बीते 17 दिनों से फंसे 41 मजदूरों


thumb

400 घंटे के ऑपरेशन के बाद टनल से बाहर आये श्रमिक, 17 दिन बाद पूरा ह...

उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया।


thumb

एक मजदूर को निकालने में लगेंगे 3 से 5 मिनट, टनल हादसे पर एनडीएमए की...

उत्तराखंड। उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों को किसी भी वक्त बाहर निकाला जा सकता है