इलाहाबाद विवि के हालैंड हाल में चल रहा था बम बनाने का कारखाना, गैंग में प्रतापगढ़ का हिमांशु सिंह भी शामिल

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हॉलैंड हॉल में बम बनाने वाले 'विद्रोही गिरोह' से काफी जानकारी मिली है। पुलिस ने गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जबकि 3 की तलाश अभी जारी है। पूछताछ में पता चला कि हॉलैंड हॉल छात्रावास में ही दान देकर 500 रुपये में बम बनाता था। उसे बाजार में बेच देते थे। उससे जो लाभ होता है। इसे वे आपस में बांट लेते थे।

जानिए पूरी कहानी...

प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि 20 जून की रात हरीश ढाबा में बम धमाका हुआ था. वजह यह थी कि ढाबे वाले ने शराब पीने से मना कर दिया था. इससे गैंग लीडर विवेक नाराज हो गया। पुलिस को जांच में पता चला कि इसके पीछे बलिया निवासी विवेक यादव उर्फ ​​विवेक बागी गिरोह का हाथ है।  उसके गैंग में कुल 8 लोग हैं। जिनमें से 5 हॉलैंड के हॉल में रहते थे और बम बनाते थे। जिसकी आपूर्ति दूसरे राज्यों के बाजारों में की जाती थी। 

READ MORE : पांचवी प्रयास में प्रयागराज की राज्य कर अधिकारी अंशुल सिंह ने हासिल की UPSC में सफलता

विवेक ने पुलिस को बताया कि हमने हॉलैंड हॉल हॉस्टल में रहकर डोनेशन से बम बनाना शुरू किया। 100-100 रुपए हम एक साथ 5 दोस्तों को डोनेट करते थे। इसके बाद बम बनाकर बाजार में बेचते थे। जो लाभ मिलता था उसे वे आपस में बांट लेते थे।

प्रयागराज के साथ-साथ पड़ोसी जिलों, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश में बमों की आपूर्ति की गई। छात्रावास के कक्ष संख्या क्रमांक 2 में अवैध रूप से रहते थे।  मजे की बात ये है कि ये सभी अवैध रूप से हॉस्टल में रह रहे थे. विवि प्रशासन ने भी ध्यान नहीं दिया।

READ MORE : हंडिया के विवेक तिवारी ने यूपीएससी में हासिल की 164वीं रैंक

इस गिरोह के सदस्य मऊ, गाजीपुर, बलिया, अमेठी, प्रतापगढ़, जौनपुर और प्रयागराज के रहने वाले हैं. यह एक अंतर जिला गिरोह है। जिसके सदस्यों के खिलाफ हत्या के प्रयास, लूटपाट, डकैती, आगजनी, बम विस्फोट और धोखाधड़ी से जुड़े कई मामले दर्ज हैं. इस गिरोह के पास से एक स्विफ्ट कार बरामद हुई है। इसके अलावा पांच जिंदा बम, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

पकड़े गए

विवेक यादव उर्फ ​​बागी : विवेक ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 2009-10 में प्रवेश लिया था। जब उसने कई आपराधिक वारदातें कीं तो पुलिस पीछे छूट गई। वह यहां से कानपुर भाग गया और 2013 में वहां से बीए किया। इन दिनों वह हॉलैंड हॉल के अलावा कटका, झांसी में रहता है। छह आपराधिक मामले दर्ज हैं।

मोहम्मदपुर जंगलवन, गोरखपुर निवासी अमित गिरी : अमित के परिवार के सदस्य भी खेती का काम करते हैं. वह पहले हॉलैंड हॉस्टल में रहता था। बाद में वह सोहबतियाबाग में रहने लगे। 2015 में उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीए किया और 2020 में राज्य विश्वविद्यालय से एमए किया। छात्रावास में अभी भी अवैध कब्जा है। अमित पर तीन केस चल रहे हैं।

हिमांशु सिंह उर्फ ​​शुभम निवासी ढिढाई, पट्टी, प्रतापगढ़ : परिवार के सदस्य कृषि कार्य करते हैं. अक्षय लॉज कटरा में रहते हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष का छात्र हिमांशु के खिलाफ प्रतापगढ़ और प्रयागराज में सात मामले हैं।

संदीप यादव निवासी उकरां बहरियााबाद, गाजीपुर : उनके परिवार के सदस्य भी कृषि कार्य करते हैं. उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से 2013 में बीकॉम और 2018 में पूर्वांचल विश्वविद्यालय से एमए किया। दो आपराधिक मामले दर्ज हैं।

भानु प्रताप यादव निवासी मडौली, संग्रामपुर, अमेठी : भानु इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एलएलबी प्रथम वर्ष का छात्र है. वह केपीयूसी हॉस्टल का रहने वाला है। दो आपराधिक मामले दर्ज हैं।

फरार आरोपी

अभिषेक शुक्ला, सोनू, अभिषेक यादव

ALSO READ : प्रयागराज में ECC के प्रोफेसर को पुलिस ने भेजा जेल, साथी प्रोफेसर को इश्क में फंसा कर बनाया था शारीरिक संबंध

Related News
thumb

दर्दनाक सड़क हादसा, कार-ट्रक में भिड़ंत, एक ही परिवार के 8 लोगों की...

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार सुबह (4 अक्टूबर) दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई।


thumb

गर्मी और लू से हाहाकार, राज्य में 74 लोगों की मौत, 400 घायल

यूपी के बलिया जिले में तेज धूप और लू से जनजीवन बेहाल है। दिन में आसमान से अंगारे बरस रहे हैं। रात में भी राहत नहीं मिल रही है। कई इलाकों में तापमान...


thumb

पूर्वोत्तर चुनाव रिजल्ट , त्रिपुरा में फिर एक बार भाजपा सरकार, नगाल...

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, नगालैंड और मेघायल के नतीजे आने लगे हैं। त्रिपुरा में बीजेपी की वापसी


thumb

बड़ा रेल हादसा : दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर, लोको पायलट घायल...

उत्तर-प्रदेश में गुरुवार की सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया है। जंक्शन के पास दो मालगाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें मालगाड़ी के लोको पायल...


thumb

कोर्ट का बड़ा फैसला, श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी मस्जिद मामले में चलेगा...

कोर्ट ने श्रृंगार गौरी में पूजा के अधिकार की मांग को लेकर दायर याचिका को सुनवाई के योग्य माना है।


thumb

बनारस रेलवे स्टेशन के वाशिंग यार्ड में सेंटरिंग के दौरान ट्रेन की च...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शनिवार 2 जुलाई 2022 की सुबह हादसा हो गया। बनारस स्टेशन के रेलकर्मी अनिल कुमार पांडेय की ट्...