बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में स्थित पुलिस कैंप में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के एक जवान ने अपने ही साथियों पर अंधाधुन फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में दो जवानों की मौत हो गई है, जबकि दो जवान की हालत गंभीर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना सामरी थाना क्षेत्र के पुंदाग पुलिस कैंप की है।
बलरामपुर के भूताही पुलिस कैंप में गोली बरसाने वाले सीएएफ आरक्षक का नाम अजय सिदार है। हमले में एक आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक जवानों की पहचान संदीप पाण्डेय और रूपेश पटेल के रूप में हुई है। जबकि अंभुज शुक्ला और एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हैं। घायल जवानों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी से अंबिकापुर मेडिकल रेफर किया गया है।
बलरामपुर एसपी ने मीडिया को बताया कि आरक्षकों के बीच कोई विवाद नहीं हुआ था और गोली चलाने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। सरगुजा रेंज के आईजी अंकित गर्ग ने कहा कि कैंप में जवान अजय सिदार ने गोली क्यों चलाई, इसका कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी जवान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
शुरुआती जांच में खाना परोसने के कारण विवाद होना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसा, अजय सिदार खाना खाने बैठा था। उसने खाना परोसने वाले जवान रूपेश पटेल से मिर्च मांगी। मिर्च देने से मना करने पर रूपेश और अजय में कहासुनी हो गई। इस दौरान गार्ड कमांडर अंबुज शुक्ला ने रूपेश पटेल का सपोर्ट र दिया, इससे बहस और बढ़ गई। इसके बाद गुस्से में अजय सिदार ने खाना छोड़कर अपनी इंसास राइफल से रूपेश पटेल पर गोलियां चला दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अजय ने अंबुज शुक्ला के पैरों पर भी फायरिंग की।
शपथग्रहण कार्यक्रम में विलंब को लेकर नवनिर्वाचित पार्षदों का ज्ञापन
नए उद्यमियों के लिए अपार संभावनाएं
तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐश्वर्या एम्पायर में शनिवार को एक युवती की 11वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई।
बीट गार्ड निलंबित तो डिप्टी रेंजर को नोटिस, इस वजह से की गई कार्रवाई
पहले इंस्टा में की दोस्ती फिर मिलने पहुंचा घर, डरा-धमका कर किया कई बार रेप