रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बीती रात केलो नदी में एक कर गिर गई। कार में चालक और दो महिला सवार थे। इस हादसे के बाद पानी मे डूब रही कार की खिड़की से निकल कर एक महिला ने अपनी जान बचाई।
वहीं कार ड्राइवर और एक महिला कार सहित नदी में बह गए, रात अधिक होने के चलते रेस्क्यू नहीं हो पाया था। आज सुबह पुलिस और रेस्क्यू टीम ने मशक्कत कर कार को पानी से बाहर निकला। कार के अंदर चालक की लाश थी। कार में सवार महिला लापता थी । घटना केलो पुल के चक्रपथ की है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की रात कार सवार कुछ लोग कहीं जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर केलो पुल से सीधे नीचे नदी में गिर गई। इस हादसे के तुरंत बाद महिला ने कार की खिड़की से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
मंगलवार को देर रात होने के कारण रेस्क्यू को रोक दिया गया था। आज सुबह फिर से रेस्क्यू शुरू कर को पानी से निकाला गया। कार के अन्दर चालक की मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान नटवरलाल अग्रवाल के रूप में की गई। नटवरलाल रायगढ़ के निवासी थे।
शपथग्रहण कार्यक्रम में विलंब को लेकर नवनिर्वाचित पार्षदों का ज्ञापन
नए उद्यमियों के लिए अपार संभावनाएं
तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐश्वर्या एम्पायर में शनिवार को एक युवती की 11वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई।
बीट गार्ड निलंबित तो डिप्टी रेंजर को नोटिस, इस वजह से की गई कार्रवाई
पहले इंस्टा में की दोस्ती फिर मिलने पहुंचा घर, डरा-धमका कर किया कई बार रेप