रायपुर। अम्बुजा सीमेंट छत्तीसगढ़ चीफ मैन्युफैक्चकरिंग अफसर रामभव गटटू कलेक्टर को घूस देने के आरोप में गिरफ्तार हुआ है। यह गिरफ्तारी संबलपुर विजिलेंस की टीम ने की है। ये पूरा मामला ओड़िशा के बरगढ़ जिले का है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, रामभव गट्टू बरगढ़ कलेक्टर आदित्य गोयल से मिलने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने कलेक्टर से मिलने के दौरान गुलदस्ता और मिठाई का पैकेट दिया। पैकेट पर संदेह होने पर कलेक्टर ने अपने चपरासी को पैकेट खोलने का निर्देश दिया। डिब्बा खोलते ही उसमें 500-500 रुपए के चार बंडल में दो लाख रुपए मिले।
कलेक्टर ने इसकी सूचना तत्काल संबलपुर विजिलेंस की टीम को दी। टीम मौके पर पहुंचकर अम्बुजा सीमेंट के छत्तीसगढ़ चीफ मैन्युफैक्चकरिंग ऑफिसर को गिरफ्तार कर लिया।
संबलपुर विजिलेंस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया और केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
शपथग्रहण कार्यक्रम में विलंब को लेकर नवनिर्वाचित पार्षदों का ज्ञापन
नए उद्यमियों के लिए अपार संभावनाएं
तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐश्वर्या एम्पायर में शनिवार को एक युवती की 11वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई।
बीट गार्ड निलंबित तो डिप्टी रेंजर को नोटिस, इस वजह से की गई कार्रवाई
पहले इंस्टा में की दोस्ती फिर मिलने पहुंचा घर, डरा-धमका कर किया कई बार रेप