डेस्क। अक्सर सांप काटने से मौत की खबर आप सुनते रहे हैं, लेकिन एक ऐसा मामला है, जिसमें एक ढाई साल के बच्चे ने खेल-खेल में सांप को मुंह से चबा-चबा कर मार डाला। जब वह सांप को उगल रहा था तो दादी की नजर उस पड़ी, तो वह घबार गईं। उन्होंने तुरंत बच्चे को उठाया और अस्पताल लेकर भागी। इतना ही नहीं वह मृत सांप को भी पन्नी में डालकर साथ ले गईं। डॉक्टर भी पूरी घटना को जानकर दंग रह गए। बजाया जा रहा है कि बच्चा एकदम स्वस्थ है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उत्त र प्रदेश के फर्रुखाबाद के कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के मदनापुर गांव के रहने वाले दिनेश का ढाई साल का बच्चा अक्षय घर के आंगन में खेल रहा था। तभी आंगन में कही से एक सांप का बच्चा अक्षय के पास आ गया। अक्षय उसके साथ भी खेलने लगा। खेल खेल में अक्षय ने सांप को मुंह में पकड़ लिया और अपने दांतों से चबा डाला।
जैसी ही दादी ने बच्चे को देखा तो वह तुरंत उसके पास दौड़ी और सांप को पॉलीथिन में डालकर बच्चे के साथ उसे भी लोहिया अस्पताल ले गईं। जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों उसे घर भेज दिया है। बच्चा पूरी तरीके से स्वस्थ है।
इस मामले पर घरवालों ने कहा कि बच्चा दूध ही पीता है। इसलिए वह नन्हे सांप निगल नहीं पाया। अगर वो उसे निगल लेता तो मामला गंभीर हो सकता है। बच्चे की दादी ने बताया कि मासूम ने सांप को इतना चबाया था कि उसका शरीर पूरी तरह से सफेद पड़ गया था और वह किसी सूखी हुई लकड़ी जैसा दिखने लगा था।
वहीं पशु विभाग के डॉक्टर ने बताया कि बच्चे ने एक पनिया सांप को चबाया था। वह जहरीला नहीं होता है।
उत्तराखंड नैनीताल जिले के हल्द्वानी में अवैध मस्जिद और मदरसे को तोड़ा गया, जिसको लेकर शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस कार्रवाई के दौरान हिंसा भड़...
तेलंगाना में सभी 119 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शुरू हो गया है
उत्तराखंड की सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में 12 नवंबर से फंसे 41 मजदूरों को 17 वें दिन सुरक्षित निकाल लिया गया है
उत्तरकाशी के सिलक्यारा स्थित टनल में बीते 17 दिनों से फंसे 41 मजदूरों
उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया।
उत्तराखंड। उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों को किसी भी वक्त बाहर निकाला जा सकता है