जशपुर। जशपुर में रविवार को पहाड़ी कोरवा परिवार के पति ,पत्नी सहित दो बच्चों का शव फंदे पर लटका मिला है। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
बताया जा रहा है कि यहाँ फाँसी के फंदे पर लटककर एक ही परिवार के चार लोगों ने जान दी। जिसमें दो बच्चें भी शामिल है। घटना जशपुर सम्हार बहार की है।
दिल झकझोर देने वाली इस घटना को जिस किसी ने भी देखा और सुना उसकी आँखें नम हो गयी।इधर लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है।
जानकारी के मुताबिक जशपुर के सम्हार बहार के झूमरा बस्ती निवासी पहाड़ी कोरवा समुदाय के एक ही परिवार के चार लोगों ने फाँसी लगाकर अपनी जान दे दी। जिसमें दो बच्चें शामिल है। घटना बगीचा थाना इलाके का बताया जा रहा है। वहीं मृतकों में पति ,पत्नी और दो बच्चें शामिल है।
परिवार ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया फिलहाल कारण अज्ञात है। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की हर एंगल से जांच शुरु कर दी है।
बगीचा थाना के सब इंस्पेक्टर साहनी ने बताया कि फांसी लगाने वाले पति पत्नी और 2 बच्चे हैं. मृतक पहाड़ी कोरवा समुदाय के हैं। अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। मौके पर पुलिस टीम रवाना हो गई है। मृतकों में राजुराम कोरवा (पति), भिनसारी बाई (पत्नी), देवंती (पुत्री) लगभग 4 वर्ष और देवन पुत्र लगभग( 1 वर्ष) शामिल है।
शपथग्रहण कार्यक्रम में विलंब को लेकर नवनिर्वाचित पार्षदों का ज्ञापन
नए उद्यमियों के लिए अपार संभावनाएं
तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐश्वर्या एम्पायर में शनिवार को एक युवती की 11वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई।
बीट गार्ड निलंबित तो डिप्टी रेंजर को नोटिस, इस वजह से की गई कार्रवाई
पहले इंस्टा में की दोस्ती फिर मिलने पहुंचा घर, डरा-धमका कर किया कई बार रेप