जबलपुर। पति-पत्नी समेत 10 साल के बेटे का शव फांसी के फंदे पर मिला है। एक साथ तीन शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। आशंका है कि पति-पत्नी ने पहले बच्चे को फांसी पर लटकाया, फिर खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना गोरखपुर थाना क्षेत्र के रामपुर की है।
परिजनों का कहना है कि किसी तरह की कोई आर्थिक तंगी नहीं थी। इसके बावजूद पति पत्नी ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया ये समझ से परे है।
जानकारी के अनुसार, राजेश बर्मन 40 वर्ष, अपनी पत्नी पूनम 35 वर्ष और 10 वर्षीय बेटे आर्यन के साथ रहता था। राजेश पेशे से एमआर था। आसपास के लोगों ने बताया कि शुक्रवार (23 जून) की रात को मृतक परिवार के लोगों को देखा गया था।
दो दिनों तक जब दरवाजा अंदर से नहीं खुला तो लोगों को कुछ अनहोनी की आशंका हुई है। पड़ोसियों ने इसकी सूचना रवि बर्मन के परिजनों और पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर जब दरवाजा खुलवाया गया तो पति पत्नी और बच्चे का शव फंदे पर लटक रहा था। फंदे पर एक साथ तीन लाश देखकर सभी के होश उड़ गए।
पुलिस मृतकों के परिजनों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में मृतकों का किसी से विवाद या फिर आर्थिक तंगी की बात से परिजनों ने मना किया है। पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट भी नहीं मिला है, जिससे मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। फिलहाल पुलिस मामले में पड़ोसियों से भी पूछताछ कर रही है।
उत्तराखंड नैनीताल जिले के हल्द्वानी में अवैध मस्जिद और मदरसे को तोड़ा गया, जिसको लेकर शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस कार्रवाई के दौरान हिंसा भड़...
तेलंगाना में सभी 119 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शुरू हो गया है
उत्तराखंड की सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में 12 नवंबर से फंसे 41 मजदूरों को 17 वें दिन सुरक्षित निकाल लिया गया है
उत्तरकाशी के सिलक्यारा स्थित टनल में बीते 17 दिनों से फंसे 41 मजदूरों
उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया।
उत्तराखंड। उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों को किसी भी वक्त बाहर निकाला जा सकता है