डेस्क। दिल्ली नगर निकाय (MCD) चुनाव के नतीजे आ गए हैं। चुनाव परिणाम में आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है। पार्टी ने अब तक 250 में से 240 सीटों पर आए नतीजों में 131 सीटें हासिल की हैं। यानी बहुमत का आंकड़ा आसानी से पार कर लिया है। वहीं बीजेपी ने 99 और कांग्रेस ने 7 सीटों पर जीत हासिल की है। अन्य को 3 सीटों पर जीत मिली है। अभी 10 सीटों पर नतीजे आने बाकी हैं।
एमसीडी की 250 सीटों पर 4 दिसंबर को मतदान हुआ था. इन चुनाव में 250 वार्ड में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में थे। दिल्ली एमसीडी पर पिछले 15 साल से बीजेपी काबिज थी। लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी दिल्ली का दिल यानी नगर निगम पर जीत हासिल करने में सफल रही है।
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि चुनाव लड़ते तो नेता हैं, लेकिन जीतती जनता है। इस बार एमसीडी चुनाव में 15 साल बाद जनता जीत गई। आम आदमी पार्टी को बने हुए अभी 10 साल हुए हैं, लेकिन मान ने दिल्ली भी जीती और दिल्ली की दिल भी जीता। कल शाम तक आम आदमी पार्टी गुजरात में भी जीत जाएगी।
उत्तराखंड नैनीताल जिले के हल्द्वानी में अवैध मस्जिद और मदरसे को तोड़ा गया, जिसको लेकर शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस कार्रवाई के दौरान हिंसा भड़...
तेलंगाना में सभी 119 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शुरू हो गया है
उत्तराखंड की सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में 12 नवंबर से फंसे 41 मजदूरों को 17 वें दिन सुरक्षित निकाल लिया गया है
उत्तरकाशी के सिलक्यारा स्थित टनल में बीते 17 दिनों से फंसे 41 मजदूरों
उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया।
उत्तराखंड। उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों को किसी भी वक्त बाहर निकाला जा सकता है