मुंबई। बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले सीएम होंगे. देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लग गई है। बुधवार को देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया। वहीं एकनाथ शिंदे और अजित पवार को महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम बनाने पर सहमति बनी है।
इस निर्णय के बाद अब देवेंद्र फडणवीस समर्थक विधायकों के नाम के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। महायुति के नेता दोपहर 3.30 बजे राजभवन जाएंगे. महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को आजाद मैदान में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इसमें बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
पूर्व में भी सीएम रह चुके हैं देवेंद्र फडणवीस
बीजेपी को जिस तरह से विधानसभा चुनाव में सीटें आई हैं, ऐसे में माना जा रहा था कि अगला सीएम बीजेपी से ही होगा. देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से निर्वाचित हुए हैं। वह पूर्व में भी सीएम रह चुके हैं. एकनाथ शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम पद की जिम्मेदारी संभाल चुके देवेंद्र फडणवीस को 2019 में भी सीएम बनने का मौका मिला था, लेकिन महज कुछ दिन बाद ही उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था।
मोदी कैबिनेट ने बुधवार को बैठक में शुक्र ग्रह की कक्षा संबंधी अभियान, गगनयान और चंद्रयान-4 मिशन को मंजूरी दी है।
मोदी कैबिनेट ने 'एक देश, एक चुनाव' को लेकर उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट मंजूरी दे दी है।
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों का ऐलान
देश में जरूरतमंद और गरीब वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार कई तरह की
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से उनके निवास पर सौजन्य मुलाकात की।