लखनऊ। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में कार्यवाहक मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के एक पत्र ने जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की फजीहत करा दी। सोशल मीडिया से जब जिलाधिकारी आपूर्वा दुबे को कार्यवाहक मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के कारनामें की जानकारी हुई तो वह हैरत में पड़ गयीं। उन्होंने इस मामले में एडी प्रयागराज को पत्र लिखकर कार्यवाहक मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के विरुद्ध ऐक्शन लिये जाने का अनुरोध किया है।
प्रकरण सामने आने के बाद डीएम अपूर्वा दुबे ने कहा कि पत्र की जांच कराई गई। कार्यवाहक मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एसके तिवारी द्वारा षडयंत्र और दूषित मानसिकता के तहत इस तरह का आदेश जारी किया गया। दूसरे ही दिन इस आदेश को उनके द्वारा निरस्त भी कर दिया गया था। डीएम ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में एडी प्रयागराज को पत्र लिखकर ऐक्शन लेने का अुनरोध किया है।
फतेहपुर में पशु चिकित्सा विभाग में यह भी चर्चा है के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आरडी अहिरवार को तीन दिन पहले ही डीएम अपूर्वा दुबे ने लापरवाही के एक मामले को लेकर फटकार लगाई थी। इसके बाद से उनकी तबियत खराब हो गयी है और वह कानपुर में इलाज करा रहे है। इसके बाद डॉ. एसके तिवारी को कार्यवाहक मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बना दिया गया है। डॉ. एसके तिवारी ने डीएम अपूर्वा दुबे की नजरों में अपना नंबर बढ़ाने के लिए इस तरह का आदेश कर दिया था जो अब उन्हीं के लिए गलें की फांस बन गया है।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार सुबह (4 अक्टूबर) दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई।
यूपी के बलिया जिले में तेज धूप और लू से जनजीवन बेहाल है। दिन में आसमान से अंगारे बरस रहे हैं। रात में भी राहत नहीं मिल रही है। कई इलाकों में तापमान...
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, नगालैंड और मेघायल के नतीजे आने लगे हैं। त्रिपुरा में बीजेपी की वापसी
उत्तर-प्रदेश में गुरुवार की सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया है। जंक्शन के पास दो मालगाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें मालगाड़ी के लोको पायल...
कोर्ट ने श्रृंगार गौरी में पूजा के अधिकार की मांग को लेकर दायर याचिका को सुनवाई के योग्य माना है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शनिवार 2 जुलाई 2022 की सुबह हादसा हो गया। बनारस स्टेशन के रेलकर्मी अनिल कुमार पांडेय की ट्...