सतअंजोर,मुंबई। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में शनिवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इसके बाद बस में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 26 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। बस में 33 लोग सवार थे। वहीं अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं हादसे में बस ड्राइवर और कंडक्टर सुरक्षित बच गए। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस नागपुर से औरंगाबाद की ओर जाने वाले रास्ते पर एक खंभे से टकराई। इस दौरान बस रोड के बीच बने डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिससे बस का दरवाजा नीचे दब गया। ऐसे में उसमें सवार लोग बाहन नहीं निकल सके। हादसे के दौरान बस से बड़ी मात्रा में डीजल सड़क पर फैल गया। डीजल फैलने के कारण ही बस में आग लग गई।
पुलिस ने बताया कि निजी ट्रैवल्स की बस नागपुर से पुणे जा रही थी। रास्ते में बुलढाणा जिले के सिंदखेडराजा के पास देर रात हादसा हो गया। बस में सवार 25 यात्रियों की जलकर मौत हो गई। इस दुर्घटना में कई लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज बुलढाणा सिविल अस्पताल में चल रहा है।
एसपी सुनील कडासने ने बताया कि, बस का टायर फट गया, जिससे वह एक खंभे और डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई। अधिकारी ने बताया कि बस में सवार 33 यात्रियों में से 25 की जलकर मौत हो गई। आठ यात्रियों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। सभी सुरक्षित हैं।
पुलिस ने बताया कि शवों की पहचान कर उन्हें उनके परिजनों को सौंपने की कार्रवाई कर रहे हैं। बुलढाणा जिला कलेक्टर ने कहा कि शवों की डीएनए जांच की जाएगी। रिपोर्ट के बाद सभी शवों कों परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
पीएम मोदी ने दुर्घटना पर जताया शोक
पीएम नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट में कहा कि, महाराष्ट्र के बुलढाणा में हुई बस दुर्घटना से बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन लोगों के परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई। घायल शीघ्र स्वस्थ हों। स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। बस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए PMNRF से दिए जाएंगे।"
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं इस भीषण हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
सीएम ने मुआवजे की घोषणा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हादसे पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है।
शपथग्रहण कार्यक्रम में विलंब को लेकर नवनिर्वाचित पार्षदों का ज्ञापन
नए उद्यमियों के लिए अपार संभावनाएं
तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐश्वर्या एम्पायर में शनिवार को एक युवती की 11वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई।
बीट गार्ड निलंबित तो डिप्टी रेंजर को नोटिस, इस वजह से की गई कार्रवाई
पहले इंस्टा में की दोस्ती फिर मिलने पहुंचा घर, डरा-धमका कर किया कई बार रेप