IND Vs AUS : रायपुर के स्टेडियम में होगा चौथा मुकाबला, सीरीज पर कब्जा करने की उम्मीद से उतरेगी टीम इंडिया, जानिए पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

IND vs AUS 4th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज (India and Australia T20 series) का चौथा मुकाबला आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा. सीरीज में अब तक 3 मैच खेले गए हैं.

जिसमें टीम इंडिया ने 2 और ऑस्ट्रेलिया ने एक मैच जीता है. तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया हार का सामना करना पड़ा था. आज के मैच में टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा करने की उम्मीद से उतरेगी. वहीं टीम इंडिया की स्क्वाड में कुछ बदलाव भी नजर आएंगे.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 का मैच काफी रोमांचक रहने वाला है. क्योंकि एक टीम सीरीज पर कब्जा करने की उम्मीद से उतरेगी. तो वहीं दूसरी टीम जीत के साथ रेस में बराबरी पर रहने की उम्मीद से उतरेगी.

टीम इंडिया के प्लेयर मुकेश कुमार अपनी शादी के कारण अंतिम तीन मैच से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह दीपक चाहर को स्क्वाड में शामिल किया गया है. वहीं श्रेयस अय्यर भी आखिरी दो मैच में टीम में शामिल होंगे. आज के मैच में वह खेलते दिखाई देंगे.

पिच रिपोर्ट (IND vs AUS 4th T20I)

रायपुर के स्टेडियम में अब तक 1 वनडे मैच खेला गया है. उस मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम भारत के खिलाफ 108 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. इस मैदान में 6 आईपीएल मैच खेले गए हैं.

जिसमें एक बार ही टीम ने 200 से ज्यादा रन बनाए हैं. यहां गेंदबाजों को पूरी मदद मिलने की उम्मीद है. दूसरी पारी में पिच स्लो हो जाती है. ओस के कारण बॉलिंग करना मुश्किल होता है. मैच में टॉस अहम होगा.

दोनों टीमों को संभावित प्लेइंग इलेवन (IND vs AUS 4th T20I)

भारत : यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा

ऑस्ट्रेलिया : ट्रेविस हेड, एरोन हार्डी, मैट शॉर्ट, बेन ड्वाइशुइस, मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), क्रिस ग्रीन, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा, केन रिचर्डसन

Related News
thumb

छत्तीसगढ़ में सीएएफ जवान ने साथियों पर बरसाई गोली, दो जवान की मौत, ...

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में स्थित पुलिस कैंप में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के एक जवान ने अपने ही साथियों पर अंधाधुन फायरिंग कर दी।


thumb

स्कूलों में इस साल 64 दिनों की छुट्टी, दशहरा, दीपावली और शीतकालीन म...

छत्तीसगढ़ के स्कूलों और बीएड-डीएड कॉलेजों में इस सत्र (2024-25) में कुल 64 दिनों की छुट्टी रहेंगी। शिक्षा विभाग ने छुट्टियों की घोषणा कर दी है।


thumb

बलौदाबाजार जिले में एक ही परिवार के चार की हत्या, पुलिस ने किया बड़...

बलौदाबाजार जिले में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के दिल दहला देने वाले मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने वारदात में शामिल एक न...


thumb

छत्तीसगढ़ में सूबेदार-सब इंस्पेक्टर के इतने पदों पर होगी भर्ती, वित...

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती की तैयारी करने वालों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में सूबेदार-उप निरीक्षक कैडर में भर्ती की मंजूरी मिल गई है।


thumb

छत्तीसगढ़ के सीमेंट प्लांट का अफसर गिरफ्तार, कलेक्टर को दी दो लाख की...

अम्बुजा सीमेंट छत्तीसगढ़ चीफ मैन्युफैक्चकरिंग अफसर रामभव गटटू कलेक्टर को घूस देने के आरोप में गिरफ्तार हुआ है।


thumb

सीएम विष्णुदेव साय ने कलेक्टर-एसपी को चेताया, दुर्व्यवहर किया तो हो...

सीएम साय ने चेतावनी देते हुए कहा कि, आपके अधिकारियों से भाषा का संयम चुका तो कार्यवाही करें, आपसे ऐसी गलती हुई तो मैं कार्यवाही करूंगा।