कोरबा। भीषण सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार,कटघोरा थाना इलाके के कसनिया में पिकअप और बाईक में जोरदार भिडंत हो गई। हादसे में जीजा और साले की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर में बाईक के परखच्चे उड़ गए। मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है।
बाईक चलाने के दौरान बाईक चालक नियंत्रण खो बैठा और फिर अनियंत्रित होकर सामने से आ रही छोटा हाथी वाहन से जा टकराया, हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल एंबुलेंस को बुलाया और दोनों घायलों को अचेत हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कटघोरा पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।
मृतकों का नाम मनीष चौहान निवासी ग्राम मल्दा और संतोष चौहान निवासी चांपा बताए रहे है। बताया जा रहा है कि चांपा से घर लौटते वक्त ये हादसा हुआ है,इधर सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरु कर मामले की जांच में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में स्थित पुलिस कैंप में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के एक जवान ने अपने ही साथियों पर अंधाधुन फायरिंग कर दी।
छत्तीसगढ़ के स्कूलों और बीएड-डीएड कॉलेजों में इस सत्र (2024-25) में कुल 64 दिनों की छुट्टी रहेंगी। शिक्षा विभाग ने छुट्टियों की घोषणा कर दी है।
बलौदाबाजार जिले में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के दिल दहला देने वाले मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने वारदात में शामिल एक न...
छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती की तैयारी करने वालों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में सूबेदार-उप निरीक्षक कैडर में भर्ती की मंजूरी मिल गई है।
अम्बुजा सीमेंट छत्तीसगढ़ चीफ मैन्युफैक्चकरिंग अफसर रामभव गटटू कलेक्टर को घूस देने के आरोप में गिरफ्तार हुआ है।
सीएम साय ने चेतावनी देते हुए कहा कि, आपके अधिकारियों से भाषा का संयम चुका तो कार्यवाही करें, आपसे ऐसी गलती हुई तो मैं कार्यवाही करूंगा।