पेंड्रा। नौतपा में आसमान से आग बरस रही है। इस बीच नौतपा के पांचवें दिन बुधवार को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में दोपहर को झमाझम बारिश हुई। बारिश ने भीषण गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत दी है। प्रदेश में मानसून आने के पहले बारिश किसानों के लिए अच्छी ख़बर है। केरल में मानसून ने दस्तक दे दी है। वहीं प्रदेश में मानसून 14 जून तक आने की संभावना जताई गई है।
दुर्ग में भीषण गर्मी से एक महिला की मौत हो गई, वहीं बिलासपुर में फ्रिज का कंप्रेसर फट गया। धमाका इतनी तेज था कि बम जैसी आवाज हुई और मकान में आग लग गई।
गौरतलब है कि, मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में लू का अलर्ट जारी किया है। इसका प्रभाव कोरिया,सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, कोरबा, मुंगेली, जांजगीर, सक्ती, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहाला मानपुर-अंबागढ़ चौकी, रायपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा और कबीरधाम जिलों में रहेगा।
शपथग्रहण कार्यक्रम में विलंब को लेकर नवनिर्वाचित पार्षदों का ज्ञापन
नए उद्यमियों के लिए अपार संभावनाएं
तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐश्वर्या एम्पायर में शनिवार को एक युवती की 11वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई।
बीट गार्ड निलंबित तो डिप्टी रेंजर को नोटिस, इस वजह से की गई कार्रवाई
पहले इंस्टा में की दोस्ती फिर मिलने पहुंचा घर, डरा-धमका कर किया कई बार रेप