सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर नेशनल हाइवे- 43 में भीषण सड़क हादसा हो गया। स्कॉर्पियो टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में दो लोग घायल हुए हैं। जिनका इलाज अंबिकापुर अस्पताल में चल रहा है।
सभी स्कॉर्पियो में सवार लोग शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में ये हादसा हो गया। घायलों को तत्काल राहगीर और स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वहीं विश्रामपुर और प्रतापपुर में एक-एक मौत हुई है।
पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
मृतकों के नाम
आनंद चौधरी पिता संजय चौधरी (28),
झारसुगुड़ा ओडिशा, रीता चौधरी (46) दर्रीपारा,
अंबिकापुर एवं पुष्पा माझी (40)
हादसे में अजय नाथ चौधरी (38) एवं अनिकेत चौधरी (10) झारसुगुड़ा ओडिशा को चोट आई है। पिता-पुत्र को जिला अस्पताल सूरजपुर से अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।
कोतवाली पुलिस मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के शिकार हुए स्कार्पियो सवार मनेंद्रगढ़ में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।
शपथग्रहण कार्यक्रम में विलंब को लेकर नवनिर्वाचित पार्षदों का ज्ञापन
नए उद्यमियों के लिए अपार संभावनाएं
तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐश्वर्या एम्पायर में शनिवार को एक युवती की 11वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई।
बीट गार्ड निलंबित तो डिप्टी रेंजर को नोटिस, इस वजह से की गई कार्रवाई
पहले इंस्टा में की दोस्ती फिर मिलने पहुंचा घर, डरा-धमका कर किया कई बार रेप