रांची। 2000 बैच की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल (pooja singhal) ने कभी सोचा नहीं रहा होगा कि उन्हें जेल जाना पड़ेगा। करोड़ों के भ्रष्टाचार के मामले में 11 मई 2022 की शाम ईडी ने आईएएस पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर जेल भेजा तो वह जेल पहुंचते ही बेहोश हो गयीं।
होश में आने पर उन्हें महिला बैरक ले जाया गया। यहां उन्होंने बड़ी मुश्किल से पहली रात गुजारी। 21 वर्ष की उम्र में आईएएस बनकर परिवार को गर्व की अनुभूति कराने वाली पूजा सिंघल अब भ्रष्टाचार के आरोपों से चौतरफा घिरी हुई हैं।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार आईएएस पूजा सिंघल से ईडी पांच दिनों तक पूछताछ करेगी। कोर्ट ने ईडी को पूछताछ के लिए रिमांड लेने की इजाजत दे दी है।
ईडी ने पूजा से पूछताछ के लिए अदालत से 12 दिन की अनुमति मांगी थी, लेकिन अनुमति केवल पांच दिनों के लिए दी गई थी। पूजा को रिमांड पर लेने के लिए ईडी की टीम गुरुवार 12 मई 2022 को रात 10 बजे रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल पहुंचेगी।
पांच दिन की पूछताछ के बाद पूजा सिंघल को 16 मई 2022 को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसी झारखंड की खान-सह-उद्योग सचिव पूजा सिंघल बुधवार 11 मई 2022 की रात बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बीती। रात 10 बजे जैसे ही वह जेल में दाखिल हुआ और मेन गेट खुला तो उसका ब्लड प्रेशर काफी बढ़ गया।
वह बेहोशी की हालत में गिर गई। जेल प्रशासन के दो आरक्षक दवा की दुकान पर पहुंचे और ब्लड प्रेशर की दवा लाकर पूजा सिंघल को दे दी। दवा लेने के बाद पूजा सिंघल का रक्तचाप सामान्य हो गया और उनकी हालत बेहतर हो गई।
इसके बाद पूजा सिंघल को महिला वार्ड भेजा गया। रात में उनके पास कई महिला कैदी आती थीं। लेकिन उसने किसी से बात नहीं की।
वह अपने सेल में गई और बहुत देर तक बैठी रही। महिला बंदियों द्वारा उन्हें सांत्वना दी गई, लेकिन वे बिना किसी से बात किए ही लेट गईं।
जेल सूत्रों के मुताबिक पूजा सिंघल पूरी रात करवटें बदलती रहीं। जेलर मो नसीम ने बताया कि पूजा सिंघल को आम कैदियों से अलग सेल में रखा गया है।
पूजा सिंघल जब जेल गईं तो उन्हें दो रोटी, सब्जी, दाल और सलाद खाने के लिए दिया गया। पीने के लिए मिनरल वाटर की व्यवस्था की गई थी। पूरी रात सिर्फ पानी पीकर गुजारी। महिला वार्ड के सुरक्षाकर्मी आईएएस के लिए तरह-तरह के इंतजाम में लगे हुए थे।
जेल में मच्छरों की समस्या है। महिला वार्ड में मच्छर ज्यादा हैं। आईएस पूजा सिंघल के लिए जेल प्रशासन की ओर से मच्छरदानी और चौतरफा बंदोबस्त किया गया था।
इसे भी पढ़ें : भ्रष्टाचार मामले में ईडी ने आईएएस पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर भेजा जेल
उत्तराखंड नैनीताल जिले के हल्द्वानी में अवैध मस्जिद और मदरसे को तोड़ा गया, जिसको लेकर शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस कार्रवाई के दौरान हिंसा भड़...
तेलंगाना में सभी 119 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शुरू हो गया है
उत्तराखंड की सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में 12 नवंबर से फंसे 41 मजदूरों को 17 वें दिन सुरक्षित निकाल लिया गया है
उत्तरकाशी के सिलक्यारा स्थित टनल में बीते 17 दिनों से फंसे 41 मजदूरों
उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया।
उत्तराखंड। उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों को किसी भी वक्त बाहर निकाला जा सकता है