रांची। आईएएस पूजा सिंघल (Pooja Singhal) को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ईडी ने यह कार्रवाई 11 मई 2022 को शाम 5 बजे की है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने झारखंड की खान सचिव पूजा सिंघल से काफी देर तक पूछताछ की। तीन दिन की पूछताछ के बाद ईडी ने 11 मई 2022 की शाम को करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तारी की कार्रवाई की। गिरफ्तारी के बाद ईडी ने आईएएस पूजा सिंघल को विशेष अदालत में पेश किया। यहां से उन्हे चौदह दिनों की न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा जेल भेज दिया गया।
पूजा सिंघल को प्रवर्तन निदेशालय के न्यायाधीश प्रभात कुमार की विशेष अदालत में पेश किया गया। यहां से उन्हें चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। ईडी के अनुरोध पर जांच एजेंसी को मामले की जांच के लिए सिंघल की पांच दिन की रिमांड लेने की भी अनुमति दी गई।
प्रवर्तन निदेशालय के विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने कहा कि विशेष अदालत ने रात करीब नौ बजे उनके आवास पर मामले की सुनवाई की। ईडी की मांग पर कोर्ट ने पूजा सिंघल को पांच दिन की हिरासत में पूछताछ की इजाजत दी है।
गुरुवार 12 मई 2022 को ईडी पूजा सिंघल को पांच दिन के रिमांड पर लेकर भ्रष्टाचार के मामलों में आगे की जांच और जांच करेगी।
ईडी के सूत्रों का कहना है कि पूजा सिंघल (Pooja Singhal) के पति और सिंघल के बिजनेस पार्टनर अभिषेक झा अब इस मामले में एजेंसी के रडार पर हैं। जल्द ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है। सिंघल के दूसरे पति अभिषेक झा का रांची के बरियातू इलाके में पल्स हॉस्पिटल है।
खनन सचिव पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमलावर अंदाज में दो टूक कहा, चोर मचाए शोर। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 11 मई 2022 की शाम यहां मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, बीजेपी और केंद्र सरकार की हालत ऐसी है कि इसे चोर मचाए शोर कहते हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऊंची आवाज में कहा कि राज्य की पिछली सरकारों के भ्रष्टाचार के मामलों में ऐसा शोर मचाया जा रहा है जैसे कि यह उनके कार्यकाल से जुड़ा हो। राज्य के खान सचिव पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बारे में पूछे जाने पर हेमंत सोरेन ने अपने पूवज़्वतीज़् रघुवर दास की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, आज जिन लोगों को पिछली सरकारों में क्लीन चिट दी गई थी, उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जा रहा है। और उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है। दरअसल बीजेपी प्रदेश में विकास कार्यों को रोकने के लिए शवों को उखाड़ रही है।
उत्तराखंड नैनीताल जिले के हल्द्वानी में अवैध मस्जिद और मदरसे को तोड़ा गया, जिसको लेकर शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस कार्रवाई के दौरान हिंसा भड़...
तेलंगाना में सभी 119 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शुरू हो गया है
उत्तराखंड की सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में 12 नवंबर से फंसे 41 मजदूरों को 17 वें दिन सुरक्षित निकाल लिया गया है
उत्तरकाशी के सिलक्यारा स्थित टनल में बीते 17 दिनों से फंसे 41 मजदूरों
उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया।
उत्तराखंड। उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों को किसी भी वक्त बाहर निकाला जा सकता है