सतअंजोर,रायगढ़. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आईटी की टीम ने छापा मारा है. रायगढ़ के बंटी डालमिया के पार्क एवेन्यू घर पर इनकम टैक्स की टीम ने दबिश दी है. इनकम टैक्स के लगभग 100 से ज्यादा अधिकारी एवं कर्मचारी की मौजूदगी में बंटी डालमिया के घर, ऑफिस और प्लांट में कार्रवाई जारी है.
आपको बता दें कि इनकम टैक्स के कर्मचारी एवं अधिकारी लगभग 20 से ज्यादा गाड़ियों में बंटी डालमिया के घर, ऑफिस और प्लांट में करीब सुबह 9 पहुंचे. बताया जा रहा कि बंटी डालमिया कोयला व्यवसाय के अलावा इंडस एनर्जी में पाटनर के साथ ही ओड़िशा में भी कई संस्थान में पार्टनर है. इसके अलावा खुद कई संस्थान को संचालित करते हैं.
छापा मारने वाले आईटी के अधिकारी दूसरे प्रदेश के बताए जा रहे हैं. जिस गाड़ी से आए हैं उसमें ओड़िशा का नंबर प्लेट लगा है.
शपथग्रहण कार्यक्रम में विलंब को लेकर नवनिर्वाचित पार्षदों का ज्ञापन
नए उद्यमियों के लिए अपार संभावनाएं
तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐश्वर्या एम्पायर में शनिवार को एक युवती की 11वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई।
बीट गार्ड निलंबित तो डिप्टी रेंजर को नोटिस, इस वजह से की गई कार्रवाई
पहले इंस्टा में की दोस्ती फिर मिलने पहुंचा घर, डरा-धमका कर किया कई बार रेप