राजसमंद (ASR24NEWS)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने शनिवार 28 मई 2022 को राजस्थान के गढ़बोर में चारभुजानाथ और नाथद्वारा में श्रीनाथजी के दर्शन किए। जशोदाबेन दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर करेड़ा से राजसमंद सीमा में दाखिल हुईं। इसके बाद करीब 2.15 मिनट बाद देवगढ़ रोड होते हुए गढ़बोर स्थित चारभुजा नाथ मंदिर पहुंची और दर्शन किए। जशोदा बेन ने चारभुजाजी के चरणों में नतमस्तक होकर देश के कल्याण की कामना की। दर्शन के समय सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे।
पुजारी सत्यनारायण पंचोली ने माथे पर चरणामृत और केसर लगाया। जब जशोदाबेन ने चारभुजाजी के इतिहास के बारे में पूछा तो पुजारी मितलाल ने 5000 साल पहले पांडवों द्वारा स्थापित कृष्ण की मूर्ति के बारे में बताया। जशोदाबेन के साथ परिवार के सदस्य, पूर्व पंचायती राज मंत्री कलूलाल गुर्जर, प्रधान करेडा के सुकलाल गुर्जर भी थे।
दर्शन के बाद मंदिर परंपरा के अनुसार जसोदाबेन को साड़ी और घूंघट लपेटकर चारभुजानाथ की प्रतिमा भेंट कर जसोदाबेन का स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान पुजारी परिवार के सदस्य व पूर्व सरपंच नाथूलाल गुर्जर व पूर्व उप जिला प्रमुख मदनलाल गुर्जर सहित सरपंच विकास दवे व प्रकाश टेलर व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
दर्शन के बाद वे स्थानीय गोवर्धन सराय में कुछ देर रुकीं और जलपान किया। जशोदाबेन ने पूर्व सरपंच नाथूलाल गुर्जर से कहा कि यह उनका पहली बार गढ़बोर का दौरा है। जशोदाबेन दोपहर 2.50 बजे चारभुजा से रवाना हुईं। वह नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने भगवान श्रीनाथजी की उठाई हुई झांकी देखी। मंदिर की परंपरा के अनुसार, उन्हें लपेटकर और श्रीजी को प्रसाद चढ़ाकर उनका स्वागत किया गया। जिसके बाद उन्होंने न्यू कॉटेज में कुछ देर आराम किया और फिर गुजरात के लिए रवाना हो गईं।
उत्तराखंड नैनीताल जिले के हल्द्वानी में अवैध मस्जिद और मदरसे को तोड़ा गया, जिसको लेकर शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस कार्रवाई के दौरान हिंसा भड़...
तेलंगाना में सभी 119 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शुरू हो गया है
उत्तराखंड की सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में 12 नवंबर से फंसे 41 मजदूरों को 17 वें दिन सुरक्षित निकाल लिया गया है
उत्तरकाशी के सिलक्यारा स्थित टनल में बीते 17 दिनों से फंसे 41 मजदूरों
उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया।
उत्तराखंड। उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों को किसी भी वक्त बाहर निकाला जा सकता है