बांका : बिहार के बांका पुलिस लाइन में तैनात जवान मिथिलेश पासवान का मुंगेर जिले के गांव कालारामपुर निवासी करिश्मा कुमारी से पिछले 6 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मिथिलेश शादी की बात टाल रहा था। करिश्मा या उनके परिवार वाले जब भी शादी की बात करते थे तो वह मना कर देते थे या वहां से चले जाते थे।
प्रेमी सिपाही के धोखे से तंग आकर शुक्रवार 24 जून 2022 को करिश्मा अपने परिवार के साथ एसपी डॉ. सत्यप्रकाश के पास पहुंची. मामले की जानकारी होने के बाद बांका एसपी ने दोनों की शादी कराने का फैसला किया. दोनों की शादी शनिवार की देर शाम मंदिर में हुई। जहां प्रेमी और प्रेमिका दोनों के परिजन मौजूद थे।
बताया जाता है कि एसपी के निर्देश के बाद भी शुक्रवार की रात बांका थाने में काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. एसपी ने नगर थाना प्रभारी को शादी के निर्देश दिए। शनिवार की दोपहर नगर थाना प्रभारी सुजीत वारसी द्वारा दोनों की शादी का रजिस्ट्री कार्यालय में पंजीयन कराया गया.
इसके बाद मिथिलेश ने कोर्ट परिसर में शिव मंदिर में सैकड़ों लोगों के सामने करिश्मा का हाथ थाम लिया और दोनों की शादी हिंदू रीति-रिवाज से की गई. यहां करिश्मा अपने प्यार को पाकर बेहद खुश हुई। इस शादी में मिथिलेश के बड़े भाई सौरव भी पहुंचे थे। दोनों परिवारों ने नए जोड़े को विदाई दी।
करिश्मा के पिता ने बताया कि दोनों के बीच 6 साल से अफेयर चल रहा था। मिथिलेश के भाई ने कहा कि छोटे भाई की खुशी में ही सबकी खुशी है.
उत्तराखंड नैनीताल जिले के हल्द्वानी में अवैध मस्जिद और मदरसे को तोड़ा गया, जिसको लेकर शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस कार्रवाई के दौरान हिंसा भड़...
तेलंगाना में सभी 119 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शुरू हो गया है
उत्तराखंड की सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में 12 नवंबर से फंसे 41 मजदूरों को 17 वें दिन सुरक्षित निकाल लिया गया है
उत्तरकाशी के सिलक्यारा स्थित टनल में बीते 17 दिनों से फंसे 41 मजदूरों
उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया।
उत्तराखंड। उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों को किसी भी वक्त बाहर निकाला जा सकता है