रायपुर/भोपाल। तीन राज्यों के कई सांसदों ने संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। ये सभी सांसद विधानसभा में जीतकर विधायक बने हैं।
इस्तीफा देने वाले सांसदों में छत्तीसगढ़ से अरुण साव, गोमती साय मध्यप्रदेश से नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, रीती पाठक, उदय प्रताप सहित पांच सांसद के नाम शामिल है।
वहीं, राजस्थान से राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी और किरोड़ी लाल मीना शामिल हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिन सांसदों ने इस्तीफा दिया हैं उनके नाम मुख्यमंत्री और मंत्री की रेस में चल रहा है। फिलहाल दोंनो राज्यों में अभी मुख्यमंत्री और मंत्रियों के नामों पर मुहर नहीं लगी है।
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में स्थित पुलिस कैंप में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के एक जवान ने अपने ही साथियों पर अंधाधुन फायरिंग कर दी।
छत्तीसगढ़ के स्कूलों और बीएड-डीएड कॉलेजों में इस सत्र (2024-25) में कुल 64 दिनों की छुट्टी रहेंगी। शिक्षा विभाग ने छुट्टियों की घोषणा कर दी है।
बलौदाबाजार जिले में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के दिल दहला देने वाले मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने वारदात में शामिल एक न...
छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती की तैयारी करने वालों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में सूबेदार-उप निरीक्षक कैडर में भर्ती की मंजूरी मिल गई है।
अम्बुजा सीमेंट छत्तीसगढ़ चीफ मैन्युफैक्चकरिंग अफसर रामभव गटटू कलेक्टर को घूस देने के आरोप में गिरफ्तार हुआ है।
सीएम साय ने चेतावनी देते हुए कहा कि, आपके अधिकारियों से भाषा का संयम चुका तो कार्यवाही करें, आपसे ऐसी गलती हुई तो मैं कार्यवाही करूंगा।