मुंडका हादसा : सीसीटीवी फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से लगी आग, देखते ही देखते धू-धू कर जल उठा पूरा काम्प्लेक्स

  • काम्प्लेक्स का निर्माण मानक के अनुरुप नहीं कराया गया था
  • फायर विभाग ने काम्प्लेक्स को एनओसी भी नहीं दी थी
  • बावजूद इसके भी काम्प्लेक्स का उपयोग व्यावसायिक रुप से किया जा रहा था
  • ऐसा किसके दबाव में हो रहा था, अधिकारी खामोश क्यों थे? इसकी छानबीन की जा रही है

नई दिल्ली। शुक्रवार 13 मई 2022 की शाम हुए मुंडका हादसे पर हर ओर अफसोस जाहिर किया जा रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत देश भर से लोगों द्वारा हादसे पर संवेदना जताई जा रही है। इस बीच यह बात सामने आयी है कि अव्यवस्थाओं पर अगर ध्यान दिया गया होता तो शायद इस तरह की घटना न होती और 27 बेगुनाह लोगों की जान न जाती। 

हादसे में जो 27 लोग असमय मौत का शिकार हुए हैं वे अपने परिवार और बच्चों का पेट पालने के लिए सीसीटीवी फैक्ट्री व अन्य दफ्तरों में नौकरी करने आये थे। 

जो जानकारी सामने आयी है उसके मुताबिक इस तीन मंजिला काम्प्लेक्स के मालिक हरीश गोयल और वरुण गोयल हैं। इन लोगों ने कामर्शियल काम्प्लेक्स का निर्माण मानक के अनुरुप नहीं कराया था। इसी वजह से फायर विभाग ने एनओसी नहीं दी थी। 

काम्प्लेक्स में ग्रांउड फ्लोर पर सीसीटीवी की फैक्ट्री थी। इस फैक्ट्री में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी और देखते ही देखते पूरा काम्प्लेक्स आग का गोला बन गया। 

अधिक स्थान न होने के कारण लोग बाहर नहीं निकल सके और हादसे का शिकार हो गये। बाहरी जिला दिल्ली के डीसीपी समीर शर्मा ने बताया कि बिल्डिंग में फंसे लोगों को जेसीबी के सहारे नीचे उतारा गया। कुछ लोग जान बचाने के लिए बिल्डिंग से नीचे कूद गये और घायल हो गये। 

दिल्ली में हुए अब तक के हादसे

प्रशासन ने सबक नहीं लिया

भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान के बीच भी प्रशासन ने लगातार घट रही अगलगी की घटनाओं से कोई सबक नहीं लिया। देश की राजधानी दिल्ली जैसे स्थान पर बगैर फायर विभाग के एनओसी के कामॢशयल काम्प्लेक्स का संचालन होना बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। इससे साफ हो रहा है कि प्रशासन अपनी जवाबदेही की भूमिका नहीं अदा कर रहा है।

बताया गया कि सीसीटीवी फैक्ट्री में काफी संख्या में मजदूर काम कर रहे थे। इमारत में प्रवेश और निकास एक ही होने से बचाव कार्य जल्द शुरू नहीं हो सका। जगह काफी कंजस्टेड होने से रेस्क्यू ऑपरेशन में भारी परेशानी आई।

फायर विभाग दिल्ली के डिवीजनल आफिसर सतपाल भारद्वाज ने बताया कि इस इलाके में उचित भवन नहीं थे इसलिए इस इमारत का एनओसी नहीं दिया गया। इन्हें फायर की तरफ  से भी एनओसी नहीं मिला। 

Related News
thumb

मदरसे तोड़ने पर भड़की हिंसा, 4 लोगों की मौत, 100 से अधिक पुलिस जवान...

उत्तराखंड नैनीताल जिले के हल्द्वानी में अवैध मस्जिद और मदरसे को तोड़ा गया, जिसको लेकर शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस कार्रवाई के दौरान हिंसा भड़...


thumb

तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

तेलंगाना में सभी 119 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शुरू हो गया है


thumb

Tunnel Rescue Successful: 422 घंटे बाद टनल से सुरक्षित निकाले गए 41...

उत्तराखंड की सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में 12 नवंबर से फंसे 41 मजदूरों को 17 वें दिन सुरक्षित निकाल लिया गया है


thumb

Uttarkashi Tunnel Rescue : सकुशल सुरंग से बाहर निकले 41 मजदूर, सीएम...

उत्तरकाशी के सिलक्यारा स्थित टनल में बीते 17 दिनों से फंसे 41 मजदूरों


thumb

400 घंटे के ऑपरेशन के बाद टनल से बाहर आये श्रमिक, 17 दिन बाद पूरा ह...

उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया।


thumb

एक मजदूर को निकालने में लगेंगे 3 से 5 मिनट, टनल हादसे पर एनडीएमए की...

उत्तराखंड। उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों को किसी भी वक्त बाहर निकाला जा सकता है