नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के मुंडका में हुए हादसे में मरने वालों की संख्या 27 पहुंच गयी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मरने वालों को परिवार के लोगों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायत प्रदान करने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री ने घायलों के इलाज के लिए भी 50-50 हजार रुपये दिये जाने की घोषणा की है।
मुंडका हादसे पर बाहरी जिला दिल्ली के डीसीपी समीर शर्मा ने कहा कि ये बहुत दर्दनाक घटना थी। हमें करीब 4:50 बजे पर कॉल आया कि एक इमारत में आग लगी है। जिसके बाद हमने यहां बचाव कार्य किया। 27 लोगों की मौत हुई और 12 लोग घायल हुए हैं। करीब 30 दमकल की गाडिय़ां आईं। सभी घायल अस्पताल में भर्ती हैं।
उन्होंने बताया कि जो शव मिले हैं वो ऐसी स्थिति में है कि शिनाख्त करना मुश्किल है। इसमें हमें फोरेंसिक टीम मदद करेगी और जो लोग लापता है उसे मैच कराएंगे ताकि शिनाख्त हो सके। लापता लोगों की लिस्ट हम रातभर में तैयार करेंगे।
डीसीपी ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज की गयी है। कंपनी के मालिक को हिरासत में लिया गया है। बचाव कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है। अभी भी हो सकता है कि शव मिले।
उत्तराखंड नैनीताल जिले के हल्द्वानी में अवैध मस्जिद और मदरसे को तोड़ा गया, जिसको लेकर शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस कार्रवाई के दौरान हिंसा भड़...
तेलंगाना में सभी 119 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शुरू हो गया है
उत्तराखंड की सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में 12 नवंबर से फंसे 41 मजदूरों को 17 वें दिन सुरक्षित निकाल लिया गया है
उत्तरकाशी के सिलक्यारा स्थित टनल में बीते 17 दिनों से फंसे 41 मजदूरों
उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया।
उत्तराखंड। उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों को किसी भी वक्त बाहर निकाला जा सकता है