थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा बलौदाबाजार भैंसापसरा अग्निकांड का पर्दाफाश कर, घर में आग लगाने वाले 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

बलौदाबाजार, बलौदाबाजार शहर के भैसापसरा क्षेत्र में वृद्धा आश्रम के पास एक मकान में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। इस दौरान सूचना पाकर थाना सिटी कोतवाली का पुलिस बल तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुआ। इस बीच स्थानीय लोगों एवं आस-पड़ोस के लोगों द्वारा आसपास संसाधनों, पानी आदि से आग बुझाने का कार्य प्रारंभ किया गया, तब तक घर के अंदर निवासरत 04 लोग आग में जलने से बुरी तरह से झुलस गए थे।

जैसे-तैसे पड़ोसियों द्वारा दरवाजा खोलकर घर अंदर से आग में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया, जिसमें चारों लोग गंभीर रूप से आग से झुलस गए थे। सभी लोगों को तत्काल उचित उपचार हेतु जिला अस्पताल बलौदाबाजार पहुंचाया गया, जिसमें पुत्र एवं माता की मृत्यु हो गई तथा बहन एवं भाजी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

उक्त आगजनी की घटना को बहुत गंभीरता से लिया गया। घटनास्थल का निरीक्षण एवं आसपास निवासियों से पूछताछ पर यह ज्ञात हुआ कि आग लगने की सूचना पाकर जब पड़ोसी आग बुझाने के लिए गए तब तक आग फैल चुकी थी। प्रकरण की जांच हेतु रायपुर मुख्यालय से विशेष तौर पर फ़ारेंसिक की टीम बुलाई गई, जिसने विवेचना को दिशा दी और यह तथ्य सामने आया कि घटना के समय घर का दरवाज़ा बाहर से बंद रहा होगा।

साथ ही सायबर सेल से निरीक्षक लखेश केंवट, आरक्षक हेमंत नायक की टीम द्वारा मामले में सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल आदि का तकनीकी विश्लेषण कर मानवीय आसूचना से अहम सुराग ढूंढने का भी प्रयास किया जा रहा था। इस आगजनी की घटना का खुलासा करने एवं मामले में संलिप्त आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया ।

प्रकरण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव के मार्गदर्शन में टीम प्रभारी श्रीमती निधि नाग एसडीओपी बलौदाबाजार के सांथ टीम में शामिल निरीक्षक अमित तिवारी, उपनिरी एल.एस.राजपूत, सउनि मलिक राम भारद्वाज, प्रधान आरक्षक अंजोर मांझी, आरक्षक मोहन मेश्राम, यशवंत यादव, अकरम खान की टीम द्वारा घटनास्थल एवं आसपास क्षेत्र का निरीक्षण कर प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ एवं इस जघन्य अग्निकांड का कारण एवं इसमें शामिल आरोपियों की मंशा को समझने का कार्य प्रारंभ किया गया। साथ ही पुलिस की एक टीम द्वारा मोहल्ले में ही रहकर घटना के संबंध में आवश्यक जानकारी जुटाया जा रहा था।

सभी पहलुओं की जांच करने पर पता चला कि इस आगजनी में निश्चित ही किसी स्थानीय एवं घर के आसपास रहने वाला ही कोई आदमी शामिल है, जिसके बाद टीम का पूरा ध्यान उसी मोहल्ले में ही रहने वाले संदिग्ध आरोपी की खोजबीन में लग गया। विवेचना के क्रम में श्रीमती निधि नाग द्वारा अंबेडकर हॉस्पिटल रायपुर जाकर घायल रानू साहू से पूछताछ किया गया जिसमें रानू साहू द्वारा संदिग्ध दोनों आरोपियों का नाम बताते हुए आगजनी करने में इन दोनों का हाथ होना बताया।

संपूर्ण जांच क्रम में मृतकों के पड़ोस में ही रहने वाले करण बघेल एवं दौलत सोनवानी को पकड़ा गया। दोनों आरोपी आदतन शरारती झगड़ालू और बदमाश प्रवृत्ति के हैं। मृतक परिवार द्वारा अपने घर के सामने झिल्ली आदि से परछी बनाया गया था तथा साथ ही सामने साड़ी, रस्सी से घेर दिया गया था। आरोपीगण इस घेरे में लगे साड़ी को फाड़ दिया करते थे, जिसे मृतिका कमला साहू द्वारा बार-बार मना किया जाता था।

दिनांक 24.02.2024 को शाम के समय भी परछी में लगे साड़ी एवं रस्सी को आरोपियों द्वारा फाड़ दिया गया था, जिसे मृतिका कमला साहू द्वारा मना किया गया, जिस पर वाद विवाद हुआ था। इसी वाद विवाद पर से दोनों आरोपियों द्वारा मृतक परिवार, विशेषकर कमला साहू को सबक सिखाने की योजना बनाई गई। योजना अनुसार दोनों आरोपियों ने दिनांक 24-25.02.2024 की दरम्यानी रात मृतकों के घर में आग लगा दिया एवं घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया।

झिल्ली, लकडी आदि से बने परछी एवं एक कमरे का खपरैल से बने घर में आग तेजी से फैला, जिससे मृतकों को बाहर निकलने एवं मदद के लिए लोगों को बुलाने का मौका भी नहीं मिल पाया। कि प्रकरण में थाना सिटी कोतवाली में धारा 302,307,436 342,120 (B) भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपी करण बघेल एवं दौलत सोनवानी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए, जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

मृतकों के नाम

1. सोनू साहू पिता संतोष साहू उम्र 28 वर्ष निवासी वृद्धा आश्रम के पास भैंसापसरा बलौदाबाजार

2. कमला साहू पति संतोष साहू उम्र 60 वर्ष निवासी वृद्धा आश्रम के पास भैंसापसरा बलौदाबाजार

घायलों के नाम 

1. रानू साहू पिता संतोष साहू उम्र 34 वर्ष निवासी वृद्धा आश्रम के पास भैंसापसरा बलौदाबाजार

2. संध्या साहू पिता राकेश साहू उम्र 10 वर्ष निवासी वृद्धा आश्रम के पास भैंसापसरा बलौदाबाजार

आरोपियों के नाम

1. करन बघेल उर्फ भूखऊ पिता उमेंदी बघेल उम्र 23 वर्ष निवासी वृद्धा आश्रम के पास भैंसापसरा बलौदाबाजार

2.दौलत सोनवानी पिता आनंद सोनवानी उम्र 26 वर्ष निवासी दशरमा रोड भैंसापसरा बलौदाबाजार 

Related News
thumb

छत्तीसगढ़ में सीएएफ जवान ने साथियों पर बरसाई गोली, दो जवान की मौत, ...

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में स्थित पुलिस कैंप में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के एक जवान ने अपने ही साथियों पर अंधाधुन फायरिंग कर दी।


thumb

स्कूलों में इस साल 64 दिनों की छुट्टी, दशहरा, दीपावली और शीतकालीन म...

छत्तीसगढ़ के स्कूलों और बीएड-डीएड कॉलेजों में इस सत्र (2024-25) में कुल 64 दिनों की छुट्टी रहेंगी। शिक्षा विभाग ने छुट्टियों की घोषणा कर दी है।


thumb

बलौदाबाजार जिले में एक ही परिवार के चार की हत्या, पुलिस ने किया बड़...

बलौदाबाजार जिले में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के दिल दहला देने वाले मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने वारदात में शामिल एक न...


thumb

छत्तीसगढ़ में सूबेदार-सब इंस्पेक्टर के इतने पदों पर होगी भर्ती, वित...

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती की तैयारी करने वालों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में सूबेदार-उप निरीक्षक कैडर में भर्ती की मंजूरी मिल गई है।


thumb

छत्तीसगढ़ के सीमेंट प्लांट का अफसर गिरफ्तार, कलेक्टर को दी दो लाख की...

अम्बुजा सीमेंट छत्तीसगढ़ चीफ मैन्युफैक्चकरिंग अफसर रामभव गटटू कलेक्टर को घूस देने के आरोप में गिरफ्तार हुआ है।


thumb

सीएम विष्णुदेव साय ने कलेक्टर-एसपी को चेताया, दुर्व्यवहर किया तो हो...

सीएम साय ने चेतावनी देते हुए कहा कि, आपके अधिकारियों से भाषा का संयम चुका तो कार्यवाही करें, आपसे ऐसी गलती हुई तो मैं कार्यवाही करूंगा।