जयपुर (ASR24NEWS)। कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी ने मंगलवार 31 मई 2022 को राजस्थान से कांग्रेस के टिकट पर राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया। इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उत्तर प्रदेश राज्य कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मौजूद रहीं।
29 मई 2022 को कांग्रेस ने प्रमोद तिवारी को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया था। इसके बाद वह 30 मई को जयपुर पहुंच गये थे। 31 मई 2022 को उन्होंने राज्यसभा के लिए नामांकन किया। इससे पहले वर्ष 2013 में प्रमोद तिवारी निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में समाजवादी पार्टी के सहयोग से राज्यसभा के लिए चुने गये थे।
मूल रुप से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले प्रमोद तिवारी की गणना कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में होती है। प्रतापगढ़ की रामपुर खास विधानसभा सीट से वह लगातार 23 साल तक कांग्रेस पार्टी के टिकट पर विधायक रहे। वर्तमान में इस विधानसभा सीट से उनकी बेटी आराधना मिश्रा विधायक हैं।
Also Read : प्रतापगढ़ से प्रमोद तिवारी और इमरान प्रतापगढ़ी जाएंगे राज्यसभा, कांग्रेस ने बनाया उम्मीदवार
उत्तराखंड नैनीताल जिले के हल्द्वानी में अवैध मस्जिद और मदरसे को तोड़ा गया, जिसको लेकर शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस कार्रवाई के दौरान हिंसा भड़...
तेलंगाना में सभी 119 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शुरू हो गया है
उत्तराखंड की सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में 12 नवंबर से फंसे 41 मजदूरों को 17 वें दिन सुरक्षित निकाल लिया गया है
उत्तरकाशी के सिलक्यारा स्थित टनल में बीते 17 दिनों से फंसे 41 मजदूरों
उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया।
उत्तराखंड। उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों को किसी भी वक्त बाहर निकाला जा सकता है