कानपुर में बहू से नाराज ससुर ने पुलिस पर 45 फायर किए, दो सिपाही घायल

कानपुर। कानपुर में बहू से विवाद के बाद नाराज ससुर आरके दुबे ने 3 घंटे तक हंगामा किया. 300 रुपये को लेकर हुए विवाद में बुजुर्ग ने पत्नी, बेटे और बहू को कमरे में बंद कर दिया. उन्हें आग लगाने की धमकी दी। घबराई बहू ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घरेलू विवाद को मानकर एक सिपाही व कुछ सिपाही जीप में सवार होकर वृद्ध के घर पहुंचे। पुलिस को देख ससुर छत पर चढ़ गया और अपनी लाइसेंसी डबल बैरल गन से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

करीब तीन घंटे तक 40 से 45 राउंड फायरिंग की। छर्रे लगने से दो कांस्टेबल घायल हो गए। 3 घंटे के बाद डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार, एसीपी कैंट मृगंक शेखर पाठक, एडीसीपी राहुल मिठाई और छह थानों की फोर्स ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।

श्यामनगर के सी-ब्लॉक निवासी आरके दुबे (60) शेयर बाजार में काम करता है। वह घर में पत्नी किरण दुबे, बड़े बेटे सिद्धार्थ, बहू भावना और दिव्यांग बेटी चांदनी के साथ रहते हैं। उनका छोटा बेटा राहुल और बहू जयश्री अलग-अलग रहते हैं।

आरके दुबे रविवार दोपहर करीब 12 बजे बहू से 300 रुपए बिजली बिल देने को लेकर विवाद में पड़ गए। इसके बाद बूढ़े ने आपा खो दिया। बचाव में आए पत्नी व बेटे को उसने बहू समेत एक कमरे में बंद कर दिया। चिल्लाते हुए कहा कि मैं आग लगाकर पूरे घर को जला दूंगा।

बहू ने पुलिस को फोन किया, बोली- बचाओ

कमरे में बंद बहू भावना ने तुरंत पुलिस को फोन किया। कहा- बचा लो, नहीं तो ससुर मार डालेंगे। चकेरी पुलिस बुजुर्ग के घर पहुंची तो उनका गुस्सा और बढ़ गया. वह चिल्लाया, मैं खुद परेशान हूं और तुम लोग मुझे पकड़ने मेरे घर आए हो। इसके बाद बुजुर्ग अंदर गए और अपनी डबल बैरल गन लेकर आए। उन्होंने गेट पर खड़े पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी। छर्रे लगने से इंस्पेक्टर विनीत त्यागी और दो जवान घायल हो गए। इसके बाद पुलिसकर्मी वहां से भाग गए।

चकेरी पुलिस ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को पुलिस पर फायरिंग की सूचना दी. बल के साथ डीसीपी पूर्व प्रमोद कुमार, एसीपी मृगांक शेखर पाठक और एडीसीपी राहुल मौके पर पहुंचे. इसके बाद भी बुजुर्ग आरके दुबे नहीं रुके और सामने आए पुलिसकर्मी ने सीधे उन पर फायरिंग कर दी.

40 से 45 राउंड फायरिंग की

दुबे ने करीब 3 घंटे में पुलिस पर 40 से 45 राउंड फायरिंग की। डीसीपी ईस्ट ने लाउडस्पीकर की मदद से बात कर आरके दुबे को समझाने की कोशिश की। आरके दुबे  ने डीसीपी से कहा, पुलिसवाला मेरे घर कैसे आया. जब तक उसे सस्पेंड नहीं किया जाता, फायरिंग जारी रहेगी.  इसके बाद डीसीपी ने आरके दुबे  को  निलंबन पत्र दिखाने का आदेश दिया. आरके दुबे के नंबर पर वाट्सएप पर भेजा। तभी आरके दुबे  ने फायरिंग बंद कर दी। इसके बाद पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया।

डबल बैरल गन, 45 खोखे, 60 जिंदा कारतूस मिले

पुलिस ने आरके दुबे को हिरासत में लेने के बाद उसकी लाइसेंसी डबल बैरल गन जब्त कर ली. जांच करने पर छत पर करीब 45 गोले और 60 से ज्यादा जिंदा कारतूस मिले। बेटे और बहू ने बताया कि आरके दुबे के पास एक रिवॉल्वर भी है। पुलिस ने पूरे घर की तलाशी ली, लेकिन रिवॉल्वर नहीं मिली। 

बड़े बेटे और बहू से तीन महीने से चल रहा विवाद

आरोपी आरके दुबे ने पुलिस को बताया, ''बड़े बेटे सिद्धार्थ की पत्नी भावना उसे परेशान करती है. बार-बार पैसे की मांग करती है. बहू के मायके वाले भी उसे परेशान करते हैं. तीन महीने पहले भी उसने पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Related News
thumb

दर्दनाक सड़क हादसा, कार-ट्रक में भिड़ंत, एक ही परिवार के 8 लोगों की...

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार सुबह (4 अक्टूबर) दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई।


thumb

गर्मी और लू से हाहाकार, राज्य में 74 लोगों की मौत, 400 घायल

यूपी के बलिया जिले में तेज धूप और लू से जनजीवन बेहाल है। दिन में आसमान से अंगारे बरस रहे हैं। रात में भी राहत नहीं मिल रही है। कई इलाकों में तापमान...


thumb

पूर्वोत्तर चुनाव रिजल्ट , त्रिपुरा में फिर एक बार भाजपा सरकार, नगाल...

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, नगालैंड और मेघायल के नतीजे आने लगे हैं। त्रिपुरा में बीजेपी की वापसी


thumb

बड़ा रेल हादसा : दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर, लोको पायलट घायल...

उत्तर-प्रदेश में गुरुवार की सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया है। जंक्शन के पास दो मालगाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें मालगाड़ी के लोको पायल...


thumb

कोर्ट का बड़ा फैसला, श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी मस्जिद मामले में चलेगा...

कोर्ट ने श्रृंगार गौरी में पूजा के अधिकार की मांग को लेकर दायर याचिका को सुनवाई के योग्य माना है।


thumb

बनारस रेलवे स्टेशन के वाशिंग यार्ड में सेंटरिंग के दौरान ट्रेन की च...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शनिवार 2 जुलाई 2022 की सुबह हादसा हो गया। बनारस स्टेशन के रेलकर्मी अनिल कुमार पांडेय की ट्...