बिहार में ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के घर से 4 करोड़ रुपये नकद बरामद

पटना। आय से अधिक संपत्ति मामले में घिरे ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के घर से शनिवार को करीब 4 करोड़ रुपये नकद बरामद किया गया है. पटना में तैनात ड्रग इंस्पेक्टर के पांच ठिकानों पर सुबह से ही सर्विलांस जांच ब्यूरो एक साथ छापेमारी कर रहा है.

सुल्तानगंज, पटना में मलेरिया कार्यालय, उसी क्षेत्र में स्थित उनका घर, गोला रोड, पटना में उनका निजी कार्यालय, गया में फ्लैट और निजी फार्मेसी कॉलेज। इन सभी जगहों पर सर्विलांस की अलग-अलग टीमें मौजूद हैं और कागजातों की काफी छानबीन कर रही हैं.

गया में मनोरमा अपार्टमेंट का फ्लैट नंबर 201 जितेंद्र कुमार के नाम से मिला है। वहीं फ्लैट नंबर 202 का बिजली कनेक्शन भी उन्हीं के नाम है. इससे आशंका जताई जा रही है कि इस फ्लैट का मालिक भी वही है। पटना के संदलपुर स्थित मातृछाया अपार्टमेंट का फ्लैट नंबर 301 भी ड्रग इंस्पेक्टर के नाम से मिला है.

बिहार कॉलेज ऑफ फार्मेसी के जितेंद्र कुमार प्राचार्य हैं। इस कैंपस से सर्विलांस टीम के हाथ से एक स्कॉर्पियो, पोलो कार, उसके नाम से रजिस्टर्ड पंजाब नंबर की बाइक बरामद हुई है. टाटा एआईजी की एक पॉलिसी भी मिली है।

पटना के सुल्तानगंज के घर से करीब 4 करोड़ की नकदी मिली है, इसकी गिनती के लिए एक मशीन मंगवाई गई है. हालांकि कैश की गिनती आज नहीं की गई है।

मुख्यालय के मुताबिक अब नगदी की गिनती रविवार को होगी. जो जेवरात मिले हैं उनमें 12 हजार रुपये कीमत के हीरे, 36.48 लाख रुपये से ज्यादा कीमत का करीब डेढ़ किलो सोना, 1.66 लाख रुपये से ज्यादा कीमत का तीन किलो चांदी बरामद किया गया है.

पटना के ईस्ट बोरिंग कैनाल रोड में जितेंद्र कुमार ने फ्लैट खरीदा है. उन्होंने झारखंड की राजधानी रांची में एक और फ्लैट खरीदा है. जांच दल का दावा है कि काले धन से अर्जित चल-अचल संपत्तियों से जुड़े और भी दस्तावेज मिल सकते हैं। इस बारे में बहुत कुछ पता चल सकता है। उनका तलाशी अभियान जारी है।

बताया जा रहा है कि जितेंद्र कुमार अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रहे थे. आरोप है कि उन्होंने सरकारी नौकरी करते हुए काफी भ्रष्टाचार किया है. उनके खिलाफ राज्य सरकार से लगातार शिकायतें आ रही थीं।

इसके बाद ही यह मामला सर्विलांस इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो को सौंपा गया। फिर जितेंद्र कुमार पर लगे आरोपों की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया. इसमें उनके खिलाफ कई सबूत थे। काले धन का मामला सही पाया गया।

निगरानी थाने में ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में 1 करोड़ 59 लाख 21 हजार 651 का मुकदमा दर्ज किया गया है. शनिवार को 5 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया और फिर सुबह से छापेमारी शुरू हो गई.

Related News
thumb

मदरसे तोड़ने पर भड़की हिंसा, 4 लोगों की मौत, 100 से अधिक पुलिस जवान...

उत्तराखंड नैनीताल जिले के हल्द्वानी में अवैध मस्जिद और मदरसे को तोड़ा गया, जिसको लेकर शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस कार्रवाई के दौरान हिंसा भड़...


thumb

तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

तेलंगाना में सभी 119 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शुरू हो गया है


thumb

Tunnel Rescue Successful: 422 घंटे बाद टनल से सुरक्षित निकाले गए 41...

उत्तराखंड की सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में 12 नवंबर से फंसे 41 मजदूरों को 17 वें दिन सुरक्षित निकाल लिया गया है


thumb

Uttarkashi Tunnel Rescue : सकुशल सुरंग से बाहर निकले 41 मजदूर, सीएम...

उत्तरकाशी के सिलक्यारा स्थित टनल में बीते 17 दिनों से फंसे 41 मजदूरों


thumb

400 घंटे के ऑपरेशन के बाद टनल से बाहर आये श्रमिक, 17 दिन बाद पूरा ह...

उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया।


thumb

एक मजदूर को निकालने में लगेंगे 3 से 5 मिनट, टनल हादसे पर एनडीएमए की...

उत्तराखंड। उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों को किसी भी वक्त बाहर निकाला जा सकता है