दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप में न्यूजीलैंड को 190 रन से हरा दिया। सात मैचों में कीवी टीम की यह तीसरी हार है। वहीं इस जीत के साथ ही अफ्रीकी टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई। उसके अब 12 अंक हो गए।
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में चार विकेट पर 357 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 35.3 ओवर में 167 रन पर ऑलआउट गई। उसके सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। ग्लेन फिलिप्स ने 50 गेंद पर 60 रन बनाए। विल यंग ने 33 और डेरिल मिचेल ने 24 रन बनाए। रचिन रवींद्र और ट्रेंट बोल्ट ने नौ-नौ रन, मिचेल सैंटनर और टिम साउदी ने सात-सात रन, टॉम लाथम ने चार और डेवोन कॉन्वे ने दो रन बनाए। जेम्स नीशम शून्य पर आउट हुए। मैट हेनरी खाता खोले बगैर नाबाद रहे।
दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज और मार्को यानसेन ने कातिलाना गेंदबाजी की। महाराज ने नौ ओवर में 46 रन देकर चार विकेट लिए। मार्को यानसेन ने आठ ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट चटकाए। गेराल्ड कोएत्जी को दो और कगिसो रबाडा को एक सफलता मिली।
डुसेन और डिकॉक का शतक
अफ्रीकी टीम के लिए ओपनर क्विंटन डिकॉक और हेनरिच क्लासेन ने शतकीय पारी खेली। डुसेन ने 118 गेंद पर 133 रन बनाए। डिकॉक ने 116 गेंद पर 114 रन की पारी खेली। डुसेन ने अपनी पारी में नौ चौके और पांच छक्के लगाए। वहीं, डिकॉक ने 10 चौके और तीन छक्के उड़ाए। डेविड मिलर ने 30 गेंद पर 53 रन बना दिए। उन्होंने दो चौके और चार छक्के लगाए।
कप्तान तेम्बा बावुमा ने 24 रन बनाए। हेनरिच क्लासेन सात गेंद पर 15 और एडेन मार्करम एक गेंद पर छह रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने दो विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट और जेम्स नीशम को एक-एक सफलता मिली।
भारतीय क्रिकेट टीम आईपीएल के बाद टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए अमेरिका पहुंच गई है। टीम के उपकप्तान तीन दिन बाद पहुंचे।
भमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स (GT) ने बुधवार को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 3 विकेट से हरा दिया। गुजरात टीम की यह 6 मैचों में तीसरी ...
महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024)का फाइनल मुकाबला रविवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली ...
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला रविवार (11 फरवरी) को साउथ अफ्रीका की बेनोनी में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम आमने...
रायपुर. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मुकाबलों की T20 सीरीज का चौथा मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 T20 मैचों की सीरीज के दूसरे