घर घुसकर SECL कर्मचारी पर धारदार हथियार से हमला, हुई मौत, पत्नी और बच्चे ने छुपकर बचाई जान

सतअंजोर,कोरबा। कटघोरा थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड को 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि ऊर्जाधानी के दीपका थाना क्षेत्र में एसईसीएल कर्मी की हत्या से सनसनी फैल गई है। बीती रात लगभग 2 बजे अज्ञात हमलावरों ने गेवरा की एसईसीएल कॉलोनी में घुसकर 32 वर्षीय एसईसीएल कर्मी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। वही उसकी पत्नी व बच्चों ने दूसरे कमरे में छुप कर अपनी जान बचाई। हमलावरों के जाने के काफी देर बाद निकलकर पत्नी ने पड़ोसियों को सूचना दी। जिसके बाद पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मामला दीपका थाना क्षेत्र का है।

एसईसीएल की गेवरा कॉलोनी के उर्जा नगरी में मकान नंबर 7 में 32 वर्षीय जगजीवन रात्रे निवास करते हैं। वे एसईसीएल कि गेवरा माइंस में कैटेगिरी- 1 के पद पर पदस्थ हैं। घर पर उनकी पत्नी और 2 बच्चे रहते हैं। बीती रात 2 बजे कुछ लोगों ने उनके निवास पर पहुंचकर उनके घर का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खटखटाने पर जगजीवन रात्रे ने दरवाजा खोला। दरवाजा खुलने के बाद अज्ञात हमलावर घर के अंदर आए और धारदार हथियार से हमला कर जगजीवन रात्रे की हत्या कर दी।


पति की चीख सुनकर उनकी पत्नी अपने बच्चों को लेकर दूसरे कमरे में छिप गई। वह अपनी जान बचाने के लिए बच्चों के साथ काफी देर तक छुपी रही । जब उसे यह एहसास हुआ कि हमलावर चले गए हैं तब उसने घर से निकलकर की इसकी सूचना दी। पड़ोसियों ने घर पहुंच कर देखा तब तक जगजीवन राम की जान जा चुकी थी। पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची।

प्रारंभिक पूछताछ में जगजीवन रात्रे की पत्नी ने बताया कि देर रात किसी ने दरवाजा खटखटाया। तब उनके पति ने दरवाजा खोला। पत्नी के द्वारा जब आवाज देकर पूछा गया कि इतनी रात गए कौन आया है, तब जगजीवन रात्रे ने बताया कि उनके दोस्त आए हैं और पानी मांग रहे हैं। इसके थोड़ी देर बाद उसने अपने पति के चींखने की आवाज सुनी, जिसके बाद घटना से भयभीत होकर जगजीवन की पत्नी अपने बच्चों को लेकर दूसरे कमरे में जाकर छुप गई। हमलावरों के लौटते ही हिम्मत जुटाकर पड़ोसियों की इसकी दी। सूचना पाते ही पुलिस की टीम के साथ आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। साथ ही डाग स्क्वायड फॉरेंसिक टीम को भी गया हैं। पुलिस के अनुसार अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है और ना ही यह पता चल रहा है कि किसी ने हत्या को क्यों अंजाम दिया है। हालांकि आधी रात दरवाजा खटखटाने पर जगजीवन रात्रे ने दरवाजा खोला था जिससे यह तय है कि हत्यारे मृतक के परिचित ही होंगे। पुलिस फिलहाल हर पहलुओं पर जांच कर रही है और शव का पंचनामा बना पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Related News
thumb

भूपेश बघेल पर FIR होने पर मंत्री केदार कश्यप बोले- भ्रष्ट व्यक्तियो...

आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने महादेव सट्टा एप मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर एफआईआर की है। इस मामले पर कैबिनेट मंत्री केदार...


thumb

10 मार्च को महतारी वंदन योजना की राशि मिलने की उम्मीद

रायपुर। पीएमओ की तरफ से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए हरी झंडी अगर


thumb

हितग्राहियों को हुआ नवीनीकरण राशनकार्ड का वितरण

जिला पंचायत सदस्य वंदना राजवाड़े, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह की मुख्य


thumb

छत्तीसगढ़ में फल-फूल रहा नकली नोटों का कारोबार, लंबे समय से सक्रिय ...

छत्तीसगढ़ में नकली नोटों का कारोबार तेजी से अपने पैर पसार रहा है.


thumb

महतारियों को झटका.. कल नहीं आएंगे बैंक खातों में पैसे, ये बताई जा र...

रायपुर: कल यानी 7 मार्च को अपने खातों में 1000 रुपये ट्रांसफर का


thumb

रायपुर लोकसभा प्रत्याशी के लिए भूपेश बघेल का नाम फाइनल

रायपुर। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवार फाइनल कर दिए हैं