कोंडागांव। कोंडागांव में यात्रियों से भरी बस का टायर अचानक से ब्लास्ट हो गया। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गया। घटना कोंडागांव जिले में नेशनल हाईवे 30 की है। बस महेंद्र ट्रेवल्स की बतायी जा रही है।
जानकारी के अनुसार, फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत मांझी आटगांव के पास तेज रफ्तार बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे एक दुकान में जा घुसी।
घटना में ड्राइवर और खलासी की मौत हो गई। वहीं 25 से ज्यादा यात्री घायल है। घायलों में कई बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।
हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
शपथग्रहण कार्यक्रम में विलंब को लेकर नवनिर्वाचित पार्षदों का ज्ञापन
नए उद्यमियों के लिए अपार संभावनाएं
तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐश्वर्या एम्पायर में शनिवार को एक युवती की 11वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई।
बीट गार्ड निलंबित तो डिप्टी रेंजर को नोटिस, इस वजह से की गई कार्रवाई
पहले इंस्टा में की दोस्ती फिर मिलने पहुंचा घर, डरा-धमका कर किया कई बार रेप