वृष राशिफल
परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. परिवार और मित्रों के साथ आनंद के पल गुजारेंगे. आपकी आय और व्यापार-धंधे में वृद्धि होगी. रमणीय स्थल पर पर्यटन का आयोजन होगा. मित्रों से लाभ होगा. व्यापार में संपर्क और पहचान से लाभ होगा. पत्नी से आनंददायक समाचार मिलेगा. उत्तम दांपत्य सुख की अनुभूति होगी.
मेष राशिफल
शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थता का अनुभव होगा. सर्दी, कफ, बुखार की पीड़ा सता सकती है. धर्म का काम करने में धन खर्च होने की स्थिति होगी. खर्च बढ़ेगा. लुभावने ऑफर्स में न पड़ें. जमीन, मकान आदि के दस्तावेजों में ठगी होने की संभावना है. माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. निर्णय शक्ति डवांडोल रहने से दुविधा में फंसे रहेंगे.
मिथुन राशिफल
आज आपका सभी काम सरलतापूर्वक पूरे करेंगे. घर, ऑफिस तथा सामाजिक क्षेत्र में अनुकूल वातावरण बनने से प्रसन्नता का अनुभव करेंगे. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. अधिकारियों के सहयोगपूर्ण व्यवहार के कारण आपकी प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा. गृहस्थ जीवन में आनंद छाएगा और उत्तम सांसारिक सुख प्राप्त कर सकेंगे. सरकारी कामों में आने वाले अवरोध दूर होंगे और मार्ग आसान बनेगा.
कर्क राशिफल
आज आपके लिए काफी आरामदायक दिन है. हर काम सरलतापूर्वक पूरे होंगे. नौकरी में उच्च अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे. पदोन्नति होने के योग हैं. अधिकारियों से महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी. परिजनों से किसी बात पर विचार-विमर्श होगा. घर की सुंदरता बढ़ाने में भी आप नए काम करेंगे. दफ्तर के काम आसानी से पूरे हो सकेंगे. माता से संबंध अच्छे रहेंगे. स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. सरकार से भी लाभ होगा.
सिंह राशिफल
आज स्वास्थ्य के प्रति अधिक ध्यान रखने की आवश्यकता है. स्वास्थ्य के पीछे धन का खर्च भी हो सकता है. खान-पान में सावधानी बरतें और बाहर के खाने से परहेज करें. वैचारिक स्तर पर नकारात्मकता छाई रहेगी. आध्यात्मिकता के प्रति रुचि, ध्यान तथा जप आपको उचित मार्ग पर ले जाएंगे. इससे मानसिक अस्वस्थता बहुत कम हो जाएगी.
कन्या राशिफल
आज का दिन आपके लिए शुभ है. यश कीर्ति प्राप्त होने में सरलता रहेगी. व्यापार के क्षेत्र में भागीदारों के साथ संबंधों में सकारात्मकता बढ़ेगी. वस्त्र, आभूषणों की खरीदी से मन आनंदित रहेगा. मित्रों के साथ प्रवास का आनंद लूट सकेंगे.
तुला राशिफल
आप का स्वास्थ्य आज अच्छा रहेगा. व्यवसायिक क्षेत्र में लाभ होगा. सहकर्मियों का भी सहयोग प्राप्त होगा. परिजनों के साथ आप आनंदपू्र्वक समय गुजार सकेंगे. वाणी पर संयम बरतें. खर्च पर नियंत्रण रखें. कार्य में सफलता और यश प्राप्त होगा.
वृश्चिक राशिफल
वाद-विवाद से दूर रहना आपके लिए हितकारी है. संतान के विषय में चिंता रहेगी. विद्यार्थियों को अभ्यास में सफलता प्राप्त होने से उनके उत्साह में वृद्धि होगी. शेयर-सट्टे में पूंजी-निवेश न करें. संभव हो तो यात्रा या प्रवास को टाल दें. भविष्य की आर्थिक योजनाएं बनाने के लिए समय अनुकूल है. परिश्रम के अनुसार सफलता भी प्राप्त होगी.
धनु राशिफल
मानसिक रूप से आज आपमें उत्साह का अभाव रहेगा, जिससे मन में अशांति बनी रहेगी. परिजनों के साथ अनबन होने से पारिवारिक वातावरण क्लेशपूर्ण रहेगा. स्थायी संपत्ति के दस्तावेजी कामों में विशेष ध्यान रखें. धनहानि का योग है. मानहानि न हो इसका ध्यान रखें. माता के स्वास्थ्य के विषय में चिंता रहेगी. सीने में दर्द की शिकायत हो सकती है.
मकर राशिफल
मित्रों और परिजनों के साथ आज का दिन आनंदपूर्वक गुजारेगा. किसी पर्यटन स्थल पर घूमने जा सकते हैं. स्थायी संपत्ति विषयक काम आज पूरे कर पाएंगे. लोगों के लिए समय अनुकूल है. विद्यार्थियों को समय की अनुकूलता रहेगी. विरोधी परास्त होंगे. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बना रहेगा. आज आर्थिक लाभ के संकेत हैं. नए कामों का आरंभ आज कर पाएंगे.
कुंभ राशिफल
मानसिक रूप से दुविधा का अनुभव होने से निर्णय लेने में परेशानी होगी. निरर्थक खर्च से बचें. वाणी पर संयम बरतें अन्यथा परिजनों से अनबन होने की आशंका बनी रहेगी. विद्यार्थियों को अभ्यास के समय मन की एकाग्रता पर अधिक जोर देना पडे़गा. काम में सफलता प्राप्ति का विलंब हो सकता है.
मीन राशिफल
शारीरिक और मानसिक रूप से आपका स्वास्थ्य प्रसन्नता से भरा रहेगा. उत्साहपूर्ण वातावरण होने से नए काम का प्रारंभ करने की प्रेरणा मिलेगी. पारिवारिक वातावरण में सुख-शांति बनी रहेगी. मित्रों और परिजनों के साथ कहीं जाना हो सकता है. धन प्राप्ति के योग हैं. आज धार्मिक यात्रा या किसी धार्मिक काम के योग हैं.
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर डाले गए विवादित कंटेंट हटाने को लेकर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट
फेस्टिव सीजन के दस्तक देते ही इंतजार रहता है तमाम बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग
Amazon Great Indian Festival 2023. अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2023, की शुरुआत रविवार से हो
आज का दिन नौकरी करने वालों के लिए शुभ है. नए काम का आयोजन सफलतापूर्वक कर सकेंगे.