लखनऊ। त्रिभुवन विश्वकर्मा को प्रतापगढ़ का नया एडीएम बनाया गया है। यहां एडीएम रहे मुकेश चन्द्र का तबादला कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार 25 जून 2022 की देर शाम को आईपीएस और आईएएस अधिकारियों के बाद 59 पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इसमें मुकेश चंद्र को अपर जिलाधिकारी प्रतापगढ़ से संयुक्त प्रबंध निदेशक सहकारी चीनी मिल संघ लिमिटेड लखनऊ के पद पर भेजा गया है। त्रिभुवन विश्वकर्मा को सचिव विकास प्राधिकरण झांसी से अपर जिलाधिकारी प्रतापगढ़ बनाया गया है।
चित्रलेखा सिंह को अपर महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं लखनऊ, प्रेम प्रकाश उपाध्याय को अपर आयुक्त कानपुर मंडल कानपुर, पूजा को अपर जिलाधिकारी रायबरेली, अमृता सिंह को नगर मजिस्ट्रेट सीतापुर, सुनील कुमार द्वितीय को उप सचिव उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज, विवेक कुमार श्रीवास्तव को उप सचिव उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज, अनिल कुमार अग्निहोत्री को मुख्य राजस्व अधिकारी बलिया, आयुष चौधरी को नगर मजिस्ट्रेट जौनपुर बनाया गया है।
अजय कुमार तिवारी को परीक्षा नियंत्रक उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज, अरविंद कुमार मिश्रा को अपर जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर, सत्य प्रकाश को अपर आयुक्त प्रयागराज मंडल प्रयागराज, पुष्कर श्रीवास्तव को अपर आयुक्त मिर्जापुर मंडल मिर्जापुर, दयानंद प्रसाद को सचिव उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग प्रयागराज, राजेश कुमार पंचम को अपर जिलाधिकारी कानपुर नगर, बृजेश कुमार त्रिपाठी को नगर मजिस्ट्रेट झांसी, कामता प्रसाद सिंह को विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश शासन, ओमप्रकाश तिवारी को अपर जिलाधिकारी न्यायिक मथुरा, संदीप कुमार को उपनिदेशक मंडी परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर नयी तैनाती मिली है।
अरुण कुमार सिंह द्वितीय को मुख्य राजस्व अधिकारी वाराणसी, अभय कुमार पांडे प्रथम को मुख्य राजस्व अधिकारी मऊ, जवाहर लाल श्रीवास्तव को अपर जिला अधिकारी (नागरिक आपूर्ति) वाराणसी, विक्रम सिंह को अपर जिलाधिकारी न्यायिक लखीमपुर खीरी, दिनेश कुमार सिंह को उप निदेशक पशुपालन निदेशालय लखनऊ, अनिल चतुवेदज़्ी को प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल निगम लखनऊ, पूजा अग्निहोत्री को उपनिदेशक बाल विकास पुष्टाहार निदेशालय लखनऊ, शिवानी सिंह को उपनिदेशक मंडी परिषद लखनऊ, मोती लाल यादव को अपर जिलाधिकारी न्यायिक जालौन, उपमा पांडे को अपर जिलाधिकारी न्यायिक कुशीनगर, सौरभ दुबे को नगर मजिस्ट्रेट मथुरा एवं अतिरिक्त कार्यभार प्रभारी मंदिर मजिस्ट्रेट मथुरा, शिव नारायण सिंह को अपर जिलाधिकारी न्यायिक भदोही, दीप्ति देव यादव को प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल निगम लखनऊ के पद पर भेजा गया है।
सूरज कुमार यादव को अपर जिलाधिकारी न्यायिक पीलीभीत, राकेश कुमार गुप्ता को अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्रावस्ती, आशीष कुमार को अपर जिलाधिकारी न्यायिक बरेली, राज नारायण को अपर जिलाधिकारी न्यायिक रामपुर, जैनेंद्र सिंह को उप निदेशक मंडी परिषद लखनऊ, राहुल कुमार यादव को प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल निगम लखनऊ, इंद्रसेन को अपर जिलाधिकारी न्यायिक बाराबंकी, प्रियंका को अपर जिलाधिकारी न्यायिक अंबेडकरनगर, कीर्ति प्रकाश भारती को उप निदेशक सूडा लखनऊ, ज्योति गौतम को अपर जिलाधिकारी न्यायिक बलरामपुर, अरविंद कुमार को प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल निगम लखनऊ, जयप्रकाश द्वितीय को प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल निगम लखनऊ और अजय नारायण सिंह को उप आवास आयुक्त आवास विकास परिषद लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार सुबह (4 अक्टूबर) दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई।
यूपी के बलिया जिले में तेज धूप और लू से जनजीवन बेहाल है। दिन में आसमान से अंगारे बरस रहे हैं। रात में भी राहत नहीं मिल रही है। कई इलाकों में तापमान...
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, नगालैंड और मेघायल के नतीजे आने लगे हैं। त्रिपुरा में बीजेपी की वापसी
उत्तर-प्रदेश में गुरुवार की सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया है। जंक्शन के पास दो मालगाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें मालगाड़ी के लोको पायल...
कोर्ट ने श्रृंगार गौरी में पूजा के अधिकार की मांग को लेकर दायर याचिका को सुनवाई के योग्य माना है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शनिवार 2 जुलाई 2022 की सुबह हादसा हो गया। बनारस स्टेशन के रेलकर्मी अनिल कुमार पांडेय की ट्...