सतअंजोर, रायगढ। खरसिया थाना क्षेत्र के नजदीक कुनकुनी में हाइवे पर बाइक के बेकाबू होकर अज्ञात वाहन से टकरा जाने से तीन युवकों की मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल है। चार युवक एक ही बाइक पर सवार थे।
घटना शाम 7 बजे घटित हुई। रास्ते से गुजर रहे मंत्री उमेश पटेल ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार, रायगढ़-खरसिया हाइवे में वेदांता कोल साइडिंग कुनकुनी के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार चार लोगो को टक्कर मार दी। सभी एक ही बाइक में सवार थे।। जिन्हें वहां से गुजर रहे मंत्री उमेश पटेल ने चपले अस्प्ताल पहुँचाया। जहां इलाज के दौरान यशवंत पटेल, राकेश पटेल, हरि पटेल की मौत हो गई।
वही तुलेश्वर पटेल घायल है। जिन्हें गम्भीर स्थिति को देखते हुए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है।
शपथग्रहण कार्यक्रम में विलंब को लेकर नवनिर्वाचित पार्षदों का ज्ञापन
नए उद्यमियों के लिए अपार संभावनाएं
तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐश्वर्या एम्पायर में शनिवार को एक युवती की 11वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई।
बीट गार्ड निलंबित तो डिप्टी रेंजर को नोटिस, इस वजह से की गई कार्रवाई
पहले इंस्टा में की दोस्ती फिर मिलने पहुंचा घर, डरा-धमका कर किया कई बार रेप