लखनऊ। भारतीय भाषा आंदोलन के तत्वाधान में वीरांगना न्यायाग्रह यात्रा गुरुवार 16 जून 2022 को लखनऊ पहुंचने पर उच्च न्यायालय के गेट नंबर 6 पर अधिवक्ताओं की महिला टीम ने उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अनीता तिवारी के नेतृत्व में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
इस मौके पर यात्रा में विभिन्न प्रांतों से शामिल अधिवक्ता बहनों को अधिवक्ता राकेश डी कुमार व अनीता तिवारी एडवोकेट ने अपने सहयोगी टीम के साथ गीता की पुस्तक सप्रेम भेंट व माल्यार्पण कर स्वागत किया।
उच्च न्यायालय के गेट नंबर 6 पर ही एक सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद भारतीय भाषा आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण भारद्वाज ने उपास्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि स्थानीय भाषा में सभी को न्याय मिल सके, इसके लिए भारतीय भाषा आंदोलन के माध्यम से अनुच्छेद 348 समाप्त करने की मांग बराबर की जा रही है।
उन्होंने कहा कि फिरंगियों के बनाए कानून को समाप्त कर आज आवश्यकता है कि देश में जन-जन इस बात के लिए जागृत हो और यह मांग करें कि हमें हमारी भाषा में न्याय मिले।
उच्च न्यायालय की अधिवक्ता अनीता तिवारी ने कहा कि आज आवश्यकता है कि देश में जन-जन इस बात के लिए जागृत हो और यह मांग करें कि हमें हमारी भाषा में न्याय मिले। राष्ट्रीय महामंत्री आशीष राय ने बताया कि भारतीय भाषा आंदोलन का गठन मई 2015 में हुआ था, तब से लगातार अनेक संगोष्ठी, यात्राओं के माध्यम से जन जागरण हो रहा है और बौद्धिक वर्ग का समर्थन प्राप्त हो रहा है ।
राष्ट्रीय महिला प्रमुख पूनम गौड़ ने भारतीय भाषा आंदोलन को गति प्रदान करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि भारतीय भाषा आंदोलन का मुख्य उद्देश्य जनता को न्याय जनता की भाषा में मिले।
स्वागत समारोह कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अवध बार एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अमरेंद्र नाथ त्रिपाठी, राकेश, श्रवण, संजय सिंह, संगीता सिंह, रचना मिश्रा, ममता चौधरी, आलोक मिश्र, केडी सिंह, बनवारी, नमिता, बीना, हेमलता, अमित गुप्ता, योगेश, मनोज सहित आदि मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार सुबह (4 अक्टूबर) दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई।
यूपी के बलिया जिले में तेज धूप और लू से जनजीवन बेहाल है। दिन में आसमान से अंगारे बरस रहे हैं। रात में भी राहत नहीं मिल रही है। कई इलाकों में तापमान...
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, नगालैंड और मेघायल के नतीजे आने लगे हैं। त्रिपुरा में बीजेपी की वापसी
उत्तर-प्रदेश में गुरुवार की सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया है। जंक्शन के पास दो मालगाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें मालगाड़ी के लोको पायल...
कोर्ट ने श्रृंगार गौरी में पूजा के अधिकार की मांग को लेकर दायर याचिका को सुनवाई के योग्य माना है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शनिवार 2 जुलाई 2022 की सुबह हादसा हो गया। बनारस स्टेशन के रेलकर्मी अनिल कुमार पांडेय की ट्...