प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पिछले कुछ सालों से हो रही डकैती और सामूहिक हत्या की घटनाओं को कारित करने वाले गैंग का प्रयागराज पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। इसी गैंग ने 22/23 अप्रैल 2022 की रात खरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर में राजकुमार यादव के घर वारदात की थी। इस वारदात में राजकुमार यादव समेत परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी गयी थी। महिलाओं की हत्या करने के बाद बदमाशों ने उनके शव के साथ घिनौनी हरकतें भी की थी।
हतप्रभ कर देने वाली बात यह है कि इस गिरोह का संचालन फाफामऊ का रहने वाला भीम कुमार गौतम कर रहा था। उसने पत्नी, बेटे और बेटी के साथ मिलकर इस गैंग का संचालन कर रहा था। पुलिस की सात टीमें इस रहस्यमयी घटना की पड़ताल में लगाई गई थीं। गैंग का खुलासा करने पर एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार पाण्डेय ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है। एसीएस गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने पुलिस टीम को एक लाख रुपये के ईनाम की घोषणा की है। खेवराजपुर की घटना के बाद डीजीपी मुकुल सिंघल ने एडीजी प्रयागराज प्रेम प्रकाश को पूरे मामले की जांच करने का निर्देश दिया था।
प्रयागराज जोन के एडीजी प्रेम प्रकाश ने घटना के खुलासे और गैंग के इतिहास के बारे में बुधवार 4 मई 2022 को मीडिया के सामने प्रेस कांफ्रेंस करके विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया -
फाफामऊ में रहकर भीम कुमार ने पत्नी संगीता, बेटी नेहा, दामाद रोहित और बेटे मोनू के साथ मिलकर गैंग बना लिया है। इस गैंग में उसकी बेटी नेहा बिहार से डकैतों को बुलाकर यहां शरण दिलवाती है। यह गैंग शहर के आसपास के गांव में एकांत में रहने वाले घरों की रेकी कर उसमें वारदात कर सामूहिक हत्या की घटनाओं और लूट-पाट को अंजाम देते हैं।
खेवराजपुर गांव में राजकुमार यादव का घर गांव के एकांत में हैं। यह गैंग ऐसे घर को टारगेट बनाता है जो गांव के एकांत में हो, घर के आसपास पक्की सड़क हो, छत पर जाने में आसानी हो और घर में पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या अधिक हो। मोनू, भीम और संगीता ने पहले आटो रिक्शा से जाकर राजकुमार यादव के घर में रेकी की थी। टारगेट सही मिलने पर इसकी जानकारी कैमूर में रह रही नेहा को दी।
एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने बताया कि 21/22 नवंबर की रात फाफामऊ थाना क्षेत्र के गोहरी गांव में भी इसी तरह की वारदात हुई थी। वहां भी एक ही परिवार के चार लोगों की सामूहिक हत्या कर लूटपाट की गयी थी। पुलिस की पूछताछ में उस घटना को कारित करने की बात भी गिरोह ने स्वीकार किया है। एडीजी ने बताया कि यह गिरोह प्रयागराज में हो रही सामूहिक हत्या और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। पुलिस टीम ने भीम कुमार, संगीता, नेहा और मोनू समेत गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश जारी है।
पुलिस टीम ने बदमाशों को खरवई थाना क्षेत्र के बढऩपुर गांव स्थित बाग में रात करीब ढाई बजे छापेमारी कर गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने आशंका जाहिर की है कि यह गिरोह फिर कोई वारदात करने की तैयारी में था।
यह भी पढ़ें : प्रयागराज में पुलिस चौकी के पास भाजपा नेता के भाई की बाइक से आये बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार सुबह (4 अक्टूबर) दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई।
यूपी के बलिया जिले में तेज धूप और लू से जनजीवन बेहाल है। दिन में आसमान से अंगारे बरस रहे हैं। रात में भी राहत नहीं मिल रही है। कई इलाकों में तापमान...
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, नगालैंड और मेघायल के नतीजे आने लगे हैं। त्रिपुरा में बीजेपी की वापसी
उत्तर-प्रदेश में गुरुवार की सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया है। जंक्शन के पास दो मालगाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें मालगाड़ी के लोको पायल...
कोर्ट ने श्रृंगार गौरी में पूजा के अधिकार की मांग को लेकर दायर याचिका को सुनवाई के योग्य माना है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शनिवार 2 जुलाई 2022 की सुबह हादसा हो गया। बनारस स्टेशन के रेलकर्मी अनिल कुमार पांडेय की ट्...