.रायपुर। रायपुर पहुंचे बॉलीवुड सिंगर लकी अली ने शनिवार देर रात अपनी आवाज का जादू बिखेरा। उनका खुमार इस कदर युवाओं पर छाया है कि स्टेज पर पहुंचने के साथ ही रायपुरियंस ने लकी... लकी.. की आवाज और सीटी बजाते हुए उनका जोरदार स्वागत किया।
लकी ने फैंस का अभिवादन स्वीकार किया और बिना कोई बात किए सीधे सॉन्ग अनजानी राहों में... गाते हुए परफॉर्मेंस शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने न तुम जाने न हम..., जाने क्या ढूंढता है ये मेरा दिल... और फेमस ओ सनम सॉन्ग सुनाया। रॉयल्स राउंड टेबल 317 और रॉयल्स लेडीज सर्कल के रायपुर यूनिट की ओर से आयोजित रॉयल्स म्यूजिक फेस्ट सफरनामा में शामिल होने के लिए लकी अली पहुंचे थे। लोगों ने शोर मचाकर लकी का स्वागत किया।
शो शुरू होने से पहले राज्य योजना आयोग के सदस्य और फिल्म पॉलिसी तैयार करने वाले गौरव द्विवेदी ने लकी का छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछा से स्वागत किया था।
लकी इस गमछे के साथ मंच पर पहुंचे। इससे पहले फेस्ट की शुरूआत सिंगर सिद्धार्थ स्लाथिया ने ऐसा देखा न था... सॉन्ग से की। इसके बाद उन्होंने चन्ना मेरे या मेरे..., रे कबीरा मान जा..., क्या हुआ तेरा वादा..., तू जाने न..., एक प्यार का नगमा है..., कभी कभी मेरे दिल में... जैसे सुपरहिट गाने गाए। लोग भी उनके साथ गुनगुनाते रहे। सिद्धार्थ की एक घंटे की परफॉर्मेंस के बाद लकी अली ने स्टेज पर एंट्री ली थी।
राउंड टेबल संस्था से जुड़े अनिकेत मोटवानी, निखिल जिन्दल, अर्जुन दुबे, चेयरमैन प्रतीक केवलानी, कार्यक्रम संयोजक दिव्यम अग्रवाल, भूपेश बडवानी, मनीष लालवानी, आकाश कुमार, सुनील तिवारी, तेजिंद्र राजपाल ने बताया कि हमारी संस्था बीते 26 सालों से गरीब बच्चों के लिए क्लास रूम तैयार कर रही है। इस कॉन्सर्ट के माध्यम से जुटाई गई राशि का भी उपयोग वंचित बच्चों के लिए क्लास रूम बनाने में किया जाएगा।
सलमान खान के भाई और बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान (Arbaaz Khan Marriage) ने दूसरी शादी कर ली है।
Mehmood Junior passes away: बॉलीवुड के मशहूर चाइल्ड आर्टिस्ट रहे जूनियर महमूद
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म 'एनिमल' बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है।
शाहरुख को बर्थडे विश करने के लिए फैन्स ने घर के बाहर आतिशबाजी की और सुपरस्टार के लिए लंबी उम्र की दुआएं की।
महादेव सट्टा ऐप केस में प्रवर्तन निदेशालय ने मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा, अभिनेत्री हुमा कुरैशी और हीना खान को समन जारी किया है।
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को भारतीय नागरिकता मिली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।