नई दिल्ली। जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा पर पाइप बम से जानलेवा हमले की खबर हैं। जापानी मीडिया के अनुसार, वाकायामा शहर में जापानी पीएम के भाषण के दौरान एक अज्ञात शख्स ने पाइप जैसी वस्तु फेंक दी। ये पाइप बम था जो पीएम के पास जाकर गिरा, लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
बताया गया है कि जहां किशिदा का भाषण होना था, वहां से उन्हें निकाले जाने के ठीक बाद ही बड़ा धमाका सुना गया।
घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें बम फटने की आवाज सुनाई दे रही है। इस घटना केबाद लोग इधर-उधर भागते देखा जा सकता है। इस दौरान पुलिसवालों को भी एक व्यक्ति को जमीन पर गिराकर उस पर काबू पाते भी देखा गया। बताया गया है कि घटना में पीएम को कोई चोट नहीं आई है। वे एक कार्यक्रम में अपनी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में भाषण देने आए थे।
हमले में पूर्व पीएम की हत्या
फूमियो किशिदा पर यह हमला पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या के 9 महीने बाद ही हुआ है। शिंजो पर जुलाई, 2022 में एक व्यक्ति ने घर में बनाई गई बंदूक से हमला कर दिया था। पूर्व पीएम की इस घटना में मौत हो गई थी।
चीन और भूटान राजनयिक संबंध स्थापित करने जा रहे हैं। दोनों देश सीमा विवाद का जल्द से जल्द हल निकालने के लिए बातचीत कर रहे हैं।
इजरायल और हमास संघर्ष में फंसे भारतीयों की ऑपरेशन अजय के तहत स्वदेश वापसी हो रही है। शनिवार को दूसरा दल नई दिल्ली पहुंच गया है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सोमवार को मलेरिया के दूसरे टीके R21/Matrix-M को मंजूरी दी है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सूरीनाम के दौरे पर हैं। 5 जून को सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखियन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को सूरीनाम क...
प्रशांत द्वीप देशों की एकता का समर्थन करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को फिजी और पापुआ न्यू गिनी ने अपने देश का सर्वोच्च सम्मान दिया है।