छालीवुड में आज जिन कुछ गिने चुने निर्देशको के नाम का डंका बजता है उनमे से एक नाम सतीश जैन (Satish jain) का है। मूलत: छत्तीसगढ़ के रहने वाले सतीश जैन ने छत्तीसगढ़ी भाषा की कई हिट फिल्में दी हैं। उनकी एक और फिल्म चल हट कोनो देख लिही बनकर तैयार है। 13 मई 2022 को छत्तीसगढ़ के सभी सिनेमाहालों में यह फिल्म एक साथ रिलीज की जाएगी। सोशल मीडिया से लेकर प्रचार प्रसार के अन्य मंचो पर इस फिल्म के खूब चर्चें हैं। फिल्म दर्शकों को कितना पसंद आएगी। इस पर हमने छत्तीसगढ़ी फिल्मों के लोकप्रिय निर्देशक सतीश जैन से बातचीत की। प्रस्तुत है बातचीत के अंश -
सवाल : चल हट कोनो देख लिही फिल्म इन दिनों चर्चा में है। यह किस तरह की फिल्म है ?
जवाब: नाम सुनकर सबको एहसास होगा की यह एक पारिवारिक फिल्म है। मेरे शब्दों में यह एक सम्पूर्ण फिल्म है। इस फिल्म का केंद्र परिवार तो है लेकिन उसके इर्द गिर्द मनोरंजन का हर मसाला है। इस फिल्म को देखकर हर उम्र और हर वर्ग के दर्शक फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं। चल हट कोनो देख लिही एक अच्छी कहानी पर बनी एक ऐसी फिल्म है जिसे देखकर दर्शको को लगेगा कि यह तो हमारे घर की, पड़ोस की और गांव की कहानी है।
सवाल : फिल्म के किरदारों के बारे में क्या कहेंगे ?
जवाब : फिल्म चल हट कोनो देख लिही में आप देखेंगे तो लगेगा कि कोई भी किरदार अभिनय नहीं कर रहा बल्कि हर किरदार खुद को अभिनय में जी रहा है। दिलेश साहू, अनिकृति चौहान, प्रदीप शर्मा, अंजलि शर्मा हो या बाकी के कोई भी किरदार सबने अपना स्वाभाविक अभिनय किया है। दिलेश साहू व फिल्म के अन्य सभी किरदार एक परिपक्व और मंझे हुए कलाकार है। इन सभी कलाकारों की जितनी तारीफ की जाय कम है।
सवाल : आपकी नजर में छत्तीसगढ़ी फिल्म के हिट होने का क्या फार्मूला है ?
जवाब : अन्य फिल्म जगत और छत्तीसगढ़ी फिल्म में काफी अंतर है। हमारे दर्शक उसी फिल्म को पसंद करते हैं जिनमे उन्हें अपनी बात अपनी कहानी लगती है। चाल चलन, पहनावा इन छोटी छोटी बातों पर उनकी नजर होती है । गाने अच्छे हो तो सोने पर सुहागा। कहानी अच्छी हो। सबसे बड़ी बात है स्टार वैल्यू की। हमारे दर्शक भले ही निम्न और मध्यम वर्ग के हो पर फिल्मों को परखने की उनकी क्षमता जबरदस्त होती है। इसीलिए दर्शकों को अगर अपनी फिल्म से बांधना है खासकर महिलाओ को तो उन्हें एक सम्पूर्ण फिल्म देनी होगी।
सवाल : चल हट कोनो देख लिही फिल्म को आप कितना माक्र्स देंगे ?
जवाब : किसी भी फिल्म को जज करने का अधिकार सिर्फ दर्शकों के पास है। अपना बच्चा हर किसी की प्यारा होता हैं। मैं भले ही दर्शक के नजरिये से देखूं तब भी मुझे मेरी फिल्म की खामिया नजर नहीं आएगी। मैंने चल हट कोनो देख लिही फिल्म को पिछली फिल्मों से बेहतर बनाने की पूरी कोशिश की है। सभी कलाकारों का मुझे भरपूर सहयोग मिला है। मुझे पूरा भरोसा है की यह फिल्म दर्शको को बहुत पसंद आएगी।
इसे भी पढ़ें : केके साहू बना रहे हैं छत्तीसगढ़ी फिल्म सिंदूर, 2022 के अंत तक रिलीज होने की संभावना
इसे भी पढ़ें : चल हट कोनो देख लिही फिल्म में दिखेगी अनिकृति और दिलेश साहू की केमिस्ट्री
इसे भी पढ़ें : उदय कृष्ण बनाएंगे छत्तीसगढ़ी फिल्म बाजीगर, बिलासपुर में हुए ऑडिशन में छालीवुड के कलाकारों ने दिखाया हुनर
सलमान खान के भाई और बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान (Arbaaz Khan Marriage) ने दूसरी शादी कर ली है।
Mehmood Junior passes away: बॉलीवुड के मशहूर चाइल्ड आर्टिस्ट रहे जूनियर महमूद
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म 'एनिमल' बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है।
शाहरुख को बर्थडे विश करने के लिए फैन्स ने घर के बाहर आतिशबाजी की और सुपरस्टार के लिए लंबी उम्र की दुआएं की।
महादेव सट्टा ऐप केस में प्रवर्तन निदेशालय ने मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा, अभिनेत्री हुमा कुरैशी और हीना खान को समन जारी किया है।
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को भारतीय नागरिकता मिली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।