भूपेश बघेल को घोटाले के आरोपी से मिलने की आतुरता क्यों,साय सरकार में कोई भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा : केदार कश्यप

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वन एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने कोयला घोटाले में जेल में बंद आरोपी सूर्यकांत तिवारी से नहीं मिलने देने पर बिफरे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर सवालों की बौछार कर दी है। उन्होंनेे पूछा कि घोटाले के मामले में जेल में बंद आरोपियों से बघेल को क्या काम पड़ गया और वह सूर्यकांत से मिलने के लिए इतने उतावले क्यों हो गए? आरोपी तिवारी के पत्र लिखने के बाद से बघेल को कौन-सा डर सता रहा है? कश्यप ने कटाक्ष करते हुए बघेल से यह जानना चाहा है कि घोटाले के आरोपी सूर्यकांत से उनका क्या नाता है और यह रिश्ता कहलाता क्या है?

मंत्री कश्यप ने कहा कि कोयला घोटाले का जेल में पिछले लगभग दो साल से बंद एक आरोपी, जिसे कई महीनों से जमानत तक नहीं मिल रही है, से मिलने की ऐसी आतुरता 'आईने की तरह' साफ बता रही है कि बघेल को एक बड़ा डर सता रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानो सूर्यकांत ने कोर्ट में याचिका लगाकर बघेल को यह इशारा कर दिया है कि अब वह ज्यादा दिन तक राज दफन नहीं कर सकता, ज्यादा दिन तक चुप नहीं रह पाएगा। क्या इसीलिए बघेल अब उससे मिलकर इस बात को सुनिश्चित कर लेना चाहते हैं कि कहीं उनका पर्दाफाश तो नहीं हो रहा है? अन्यथा तो किसी भी आरोपी से मिलने की इतनी जल्दबाजी, इतनी आतुरता बघेल क्यों दिखा रहे हैं? और, नहीं मिलने देने पर बिफरकर इतनी नाराजगी क्यों जता रहे हैं?

श्री कश्यप ने कहा कि जब सूर्यकांत ने कोर्ट में यह लिखकर दे दिया है तो कोर्ट की अपनी प्रक्रिया है, कोर्ट उसको देखेगी। उसमें भूपेश बघेल तो कोर्ट का काम नहीं कर सकते हैं और न ही पुलिस का काम कर सकते हैं।

प्रदेश के वन व सहकारिता मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि घपलों-घोटालों के आरोपियों का जो संरक्षण भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री रहते हुए किया था, वह आज भी जारी है तो यह रिश्ता क्या कहलाता है? आखिर यह क्या मामला है जिसकी वजह से भूपेश बघेल केवल और केवल अपराधियों से मिलना चाहते हैं, उनकी बातें करना चाहते हैं, उनकी वकालत करना चाहते हैं? श्री कश्यप ने कहा कि मामला साफ है। इस बात से कतई इनकार नहीं किया जा सकता है कि यह घोटाला, मिलीभगत का घोटाला है और वह 'पॉलिटिकल मास्टर', जिसके बारे में जाँच एजेंसियाँ लगातार कहती रही है, तो जाँच एजेंसियों का इशारा किस तरफ है, यह पता चल रहा है। अब बघेल चाहे जितने नखरे-नौटंकी कर लें, अपनी बौखलाहट व नाराजगी चाहे जितनी दिखा लें, बघेल को अब यह बात अच्छी तरह से गाँठ बांध लेनी चाहिए कि प्रदेश में अब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार का सुशासन चल रहा है और इसमें कोई कितना ही प्रलाप कर ले, छत्तीसगढ़ की गरीब जनता का पैसा खाने वाला व्यक्ति, उनका हक मारने वाला कोई व्यक्ति नहीं बचेगा।

'विष्णु के सुशासन' में कानून तो अपना काम करेगा ही, और अपराधी चाहे जो हों, बघेल की सारी वकालत के बावजूद अपराधी को सींखचों के पीछे जाना ही पड़ेगा, यही उनकी तयशुदा नियति है।

Related News
thumb

साय कैबिनेट का बड़ा फैसला

नगरीय निकाय चुनाव में अब जनता सीधे महापौर और अध्यक्षों का करेगी चुनाव.


thumb

बलौदाबाजार कलेक्टोरेट आगजनी : कांग्रेस ने जांच समिति के सदस्यों में...

बलौदाबाजार आगजनी की घटना के बाद कांग्रेस ने जांच समिति का गठन किया है। जल्द ही समिति घटना स्थल का दौरा कर मामले की जांच करेगी और रिपोर्ट कांग्रेस क...


thumb

3 दिसंबर को कांग्रेस की जीत का पिटारा खुलेगा और चमकेगा किसानों का भ...

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए दो चरणों में पूरे 90 सीटों में मतदान संपन्न हो चुका है.


thumb

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय सुरक्षा बलों पर आरोप लगाना शर्मन...

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लगाए गए केंद्रीय सुरक्षा बलों के ऊपर पैसा लेकर विमान से आने के आरोप को अत...


thumb

छत्तीसगढ़ में दिग्गज भाजपा नेताओं की कटेगी टिकट, नए को मिलेगा मौका,...

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में दिग्गज भाजपा नेताओं की टिकट कटने की आशंका है।