सतअंजोर,मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने अस्पतालों और शैक्षणिक संस्थानों को भुगतान के लिए UPI लेनदेन की सीमा में बढ़ोतरी की है. अब आम आदमी 1 लाख की बजाए 5 लाख प्रति लेन-देन कर सकता है. इसके साथ क्रेडिट कार्ड पुनर्भुगतान, म्यूचुअल फंड सदस्यता और बीमा प्रीमियम भुगतान जैसे आवर्ती भुगतानों के लिए लेन-देन की सीमा 15,000 रुपए से बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दी गई है.
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को मौद्रिक नीति की घोषणा की. एमपीसी की बैठक के बाद आरबीआई गवर्नर ने बताया कि वैश्विक अनिश्चितता के माहौल में भी भारतीय अर्थव्यवस्था ने मजबूती दिखाई है. बैंकों के बैलेंस शीट में मजबूती दिखी है. केंद्रीय बैंक की एमपीसी ने रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा है.
आरबीआई गवर्नर के अनुसार, इसके फलस्वरूप स्थायी जमा सुविधा दर 6.25% और सीमांत स्थायी सुविधा दर तथा बैंक दर 6.75% पर बनी हुई है. आरबीआई गवर्नर ने FY24 में जीडीपी ग्रोथ 7 फीसदी रहने का अनुमान जताया है.
घरेलू मांग के कारण अर्थव्यवस्था में तेजी
एमपीसी की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए आरबीआई गवर्नर दास ने कहा कि घरेलू मांग के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी जारी है. लागत खर्च में कमी से विनिर्माण क्षेत्र में मजबूती आई है। सरकारी खर्चे से निवेश के रफ्तार में आई तेजी है. एग्रो क्रेडिट में ग्रोथ से रिकवरी बेहतर होने का अनुमान है.
खाद्य पदार्थों की कीमतों में वृद्धि चिंताजनक
आरबीआई गवर्नर ने का कि नवंबर-दिसंबर महीने में खाद्य पदार्थों की कीमतों में वृद्धि महंगाई के लिहाज से चिंता का कारण बना हुआ है. ग्रामीण मांग में सुधार दिख रही है. FY 24 के सीपीआई 5.4 प्रतिशत पर बने रहने का अनुमान है. आरबीआई गवर्नर ने कहा कि महंगाई दर चार प्रतिशत पर लाने के प्रति आरबीआई प्रतिबद्ध है, और हर संभव कोशिशें कर रहा है.
सीपीआई अनुमान 5.6 प्रतिशत पर बरकरार
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि चीनी की कीमतों में तेजी से चिंता बढ़ी है. इसके अलावा RBI ने महंगाई के अनुमान को भी जारी किया है. FY24 की तीसरी तिमाही के लिए CPI अनुमान 5.6% पर बरकरार है. वहीं FY25 की पहली तिमाही में CPI अनुमान 5.2% पर बरकरार रखा गया है. FY25 की तीसरी तिमाही के लिए CPI अनुमान 4.7 फीसदी किया गया है.
मोदी कैबिनेट ने बुधवार को बैठक में शुक्र ग्रह की कक्षा संबंधी अभियान, गगनयान और चंद्रयान-4 मिशन को मंजूरी दी है।
मोदी कैबिनेट ने 'एक देश, एक चुनाव' को लेकर उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट मंजूरी दे दी है।
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों का ऐलान
देश में जरूरतमंद और गरीब वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार कई तरह की
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से उनके निवास पर सौजन्य मुलाकात की।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले खुली आंखों वाली मूर्ति की तस्वीर